गणपतसिंह हत्याकांड के खुलासे के लिए धरने के स्थगित के 28 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नही - JALORE NEWS
![]() |
No-action-taken-even-28-days-after-the-dharna-was-suspended-for-the-disclosure-of-Ganpat-Singh-murder-case |
गणपतसिंह हत्याकांड के खुलासे के लिए धरने के स्थगित के 28 दिन बाद भी कोई कार्रवाई नही - JALORE NEWS
जालौर ( 26 नवंबर 2024 ) गणपतसिंह के हत्याकांड के 89 दिनो के बाद भी पर्दाफाश नही होने से क्षेत्र कि जनता मे भारी आक्रोश व्याप्त है और लोग प्रशासन व सरकार कि बखिया उदेड रहे है 36 कौम के लोगो ने जालोर मे कलेक्ट्रेट के सामने 15 दिनो तक लगातार धरने के बाद मंत्री महोदय के आश्वासन के बाद धरना स्थगित किया
लेकिन 28 दिनो के बाद मे कोई कार्रवाई नही हुई है अभयसिंह माण्डोली ने बताया कि मेरे भाई गणपतसिंह दिनांक 27/08/2024 को रात 8 बजे अपनी किराणे कि दुकान से 10 मिनट मे वापस आने का बोल कर गऐ जो वापस नही आऐ और सुबह दिनांक 28/08/2024 को निर्मम व नृशंश हत्या कर मांडोली सिंकवाडा रास्ते पर उनकी लाश मिली लेकिन 88 दिन गुजरने के बाद भी हत्या का खुलासा नहीं होने व पुलिस प्रशासन द्वारा सिर्फ़ आश्वासन ही दिया जा रहा है
पुलिस के ढुलमुल रवेये के कारण हत्याकांड को अंजाम देने वाले हत्यार आज दिन तक खुली हवा मे घुम रहे है इससे क्षैत्र कि जनता मे पुलिस के प्रति भारी नाराजगी व आक्रोशित है लोगो ने पुलिस पर का खुलासा करने के लिए 36 कुम्मो के लोग आपेश्वर मंदिर मे ईक्कटठे होकर एक सभा मे रणनीति बनाकर कर रामसीन थाने का घेराव किया था उस समय पुलिस ने खुलासे के लिए 10 दिनो का समय मांगा था लेकिन 10 दिनो का समय समाप्त होने के बाद भी पुलिस कोई खुलासा नही कर सकी रामसीन पुलिस उसके बाद जालोर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर गणपतसिंह कि हत्याकांड का खुलासा जल्द-से-जल्द करने के लिए 7 दिन कि डेड लाईन दी गई थी
लेकिन फिर भी 7 दिनो मे खुलासा नही हुआ अतः दिनांक 15.10.2024 से 29 /10/2024 तक जिला कलेक्ट्रेट के सामने क्रमिक धरना प्रदर्शन किया आगे माण्डोली ने कहां कि इसके बाद हमने हत्याकांड के जांच कर्ता एस आई नाथूसिंह,तेजूसिंह थानेदार रामसीन,पुलिस अधीक्षक जालोर,जोगेश्वर गर्ग मुख्य सचेतक राजस्थान विधान सभा (मंत्री) आदी से मिलकर गणपतसिंह हत्याकांड जल्द से जल्द खुलासा करने कि मांग कि गई
लेकिन सिर्फ थोथा आश्वासन ही मिल रहा है अतःमेरी 24 गांवो के मेरे भाइयो,हमारे समाज के संगठन क्षत्रिय युवक संघ,करणी सैना,प्रताप फाउण्डेशन आदी अन्य संगठनो से हाथ जोड़कर अपील करता हु कि आप सब मिलकर एकता प्रदर्शित कर मेरे भाई गणपतसिंह के हत्यारो को पकड़वाने मे प्रशासन व सरकार पर भारी दबाव डलवाने मे हमारी मदद करावे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें