विप्र फाउण्डेशन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन BHINMAL NEWS
![]() |
Officers-and-workers-of-Vipra-Foundation-submitted-a-memorandum |
विप्र फाउण्डेशन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने सौपा ज्ञापन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 21 नवंबर 2024 ) BHINMAL NEWS विप्र फाउण्डेशन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एक ज्ञापन सौंपा कर न्याय की मांग की है ।
ज्ञापन के अनुसार 12/13 नवंबर को मध्य रात्रि में देता खुर्द (रोहिणवाडा) के भलाराम पुरोहित व उनकी धर्मपत्नी को अपने बेरे पर बन्धक बनाकर घर के समस्त दागिनें (सोने के) व 1,30000 हजार रुपए नकद (FIR में लिखित समस्त सामग्री) लूटकर लेकर गये । आज नो दिन हो गए हैं लेकिन पुलिस बिल्कुल ही निष्क्रियता का परिचय दे रही हैं । अभी भी चोर-लूटेरे गिरफ्तारी से दूर हैं।
दूसरी घटना
पाली (मारवाड़) जिला केन्द्र पर पंडित ओमदत्त श्रीमाली अपने स्वयं के प्लोट पर अन्य पंडितों के साथ जब 14 नवम्बर को सुंदर काण्ड कर रहे थे । तब 8-10 हिस्ट्रीशीटर दो गाड़ियों में धारदार हथियारों से लैस होकर ओमदत्त के प्लोट पर आकर ओमदत्त पर धनाधन हथियारों से बूरी तरह मारने लगे । दोनों पांव, दोनों हाथ व सिंर में गहरा घाव हुआ । हिस्ट्रीशीटर ओमदत्त को मरा समझ कर वहां से भागे । इस मामले में पुलिस ने कुछ अपराधियों को जरूर पकडा हैं । लेकिन मुख्य हिस्ट्रीशीटर सहित शेष हत्यारे पुलिस की कृपा से अभी भी गिरफ्तारी से दूर हैं।
इसी मांग को लेकर विप्र फाउंडेशन स्थानीय ब्लॉक की और से मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर सरकार से मांग की गई की देता खुर्द मे हुई लूट डकैती के चारों अपराधियों व पाली में ओमदत्त के हमलावर हिस्ट्रीशीटरों को शीघ्रातिशीघ्र शीघ्र गिरफ्तार करें । कठोर कार्यवाही अमल में लाई जावे, य़दि 27 नवंबर तक दोनों घटनाओं का पर्दाफाश नहीं होता हैं तो मजबूरन समस्त ब्राह्मण समाज को आंदोलन पर उतारू होना पड़ेगा।
ज्ञापन देते समय ब्राह्मण समाज के शेखर व्यास, बद्रीनारायण गौड, नगराज पुरोहित, मानाराम पुरोहित, जगदीश रामावत, दिनेशकुमार दवे, वासुदेव अवस्थी, रविशंकर दवे, राजेन्द्र वैष्णव, लीलाधर व्यास, कैलाश बोहरा, मितेन्द्र बोहरा, प्रवीण बोहरा, शेखर ओझा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें