मौत को मात देकर जीत गया रणवीर , रणवीर को किया अस्पताल से डिस्चार्ज , बाल कल्याण समिति को किया सुपुर्द - JALORE NEWS
Ranveer-won-by-defeating-death |
मौत को मात देकर जीत गया रणवीर , रणवीर को किया अस्पताल से डिस्चार्ज , बाल कल्याण समिति को किया सुपुर्द - JALORE NEWS
जालोर ( 21 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS आहोर क्षेत्र के वलदरा गांव में झाड़ियों में मिले अज्ञात नवजात (रणवीर) को गुरुवार को अस्पताल से डिस्चार्ज कर बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया गया।
एमसीएच प्रभारी डॉ नैनमल परमार ने बताया कि 14 नवम्बर गुरुवार को दोपहर 2: 30 बजे आहोर क्षेत्र के वलदरा गांव में झाड़ियों में मिले अज्ञात नवजात को एसएनसीयू यूनिट में भर्ती किया गया था। उस दौरान नवजात शिशु रणवीर के शरीर का तापमान सामान्य से कम और शरीर पर कई घाव थे, नवजात को श्वास लेने में भी कठिनाई हो रही थी।
इस आपात स्थिति में शिशु रोग विशेषज्ञ और प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ द्वारा उसका उपचार किया गया एवं अन्य धात्री महिलाओं को दुग्ध पिलाकर फीडिंग करवाई गई।
शिशु रोग विशेषज्ञ और कुशल नर्सिंग स्टाफ के नियमित देखरेख एवं उपचार के बाद आज नवजात बिल्कुल स्वस्थ्य है।
पूर्णतया स्वस्थ्य होने पर 21 नवंबर गुरुवार को नवजात रणवीर को अस्पताल से डिस्चार्ज कर बाल कल्याण समिति को सुपुर्द किया गया।
इस दौरान शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश चौधरी, डॉ बाबूलाल चौधरी, नर्सिंग अधीक्षक पुष्पेंद्र भारती, एसएनसीयू यूनिट नर्सिंग प्रभारी मनोहरलाल, नितिन सोलंकी, प्रवीण दवे, गजेंद्र दवे, महेंद्र, हरचंद, मनोज दवे, आमिर खान, हितेश गुप्ता, रेखा, देवेंद्र व्यास समेत कई जन मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें