विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को होगा ग्राम एवं वार्ड सभाओं का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Special-campaign-organized-at-polling-centers-on-10-November-and-24-November |
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को होगा ग्राम एवं वार्ड सभाओं का आयोजन - JALORE NEWS
जालौर ( 8 नवंबर 2024 ) JALORE NEWS भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 9 एवं 23 नवंबर को ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभा तथा शहरी क्षेत्रों में वार्ड सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मतदाता सूचियों के पठन के साथ मौके पर ही आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी (एडीएम) राजेश मेवाड़ा ने बताया कि जिले के समस्त विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के संदर्भ में 29 अक्टूबर 2024 को मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के साथ ही प्रारम्भ हो गया है। मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी दावें तथा आपत्तियां 28 नवंबर, 2024 तक प्राप्त की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान 9 नवम्बर, 2024 (शनिवार) एवं 23 नवम्बर, 2024 (शनिवार) को ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम सभाओं एवं शहरी क्षेत्रों में वार्ड सभाओं का आयोजन कर मतदाता सूचियों के पठन के साथ मौके पर ही पात्र व्यक्तियों से मतदाता सूची से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। वार्ड सभा की बैठकों में वोटर हेल्पलाइन एप, चुनाव पाठशाला, मतदाता सेवा पोर्टल, 85 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाता एवं विशेष योग्यजनों को मतदान के समय पोस्टल बैलेट के माध्यम से आयोग द्वारा प्राप्त मताधिकार के बारे में जानकारी दी जायेगी।
10 नवम्बर व 24 नवम्बर को मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान का आयोजन - Special campaign organized at polling centers on 10 November and 24 November
मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार 10 नवम्बर, 2024 (रविवार) एवं 24 नवम्बर, 2024 (रविवार) को जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु फार्म सं. 6 में, नाम हटवाने के लिए फार्म सं. 7 में एवं वर्तमान प्रविष्टि में संशोधन के लिए फार्म सं.-8 में आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। विशेष शिविर की तिथियों में प्रातः 9.00 बजे से सायं 6.00 बजे तक अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर आवेदन पत्र प्राप्त करेंगे।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, विलोपन, स्थानान्तरण करवाने एवं वर्तमान में पंजीकृत मतदाता अपनी प्रविष्टि में किसी प्रकार के संशोधन से संबंधित आवेदन ऑनलाईन वोटर हैल्पलाइन एप के माध्यम से कर सकते हैं। इसके अलावा आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल पर भी यह सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही मतदाता सूची में अपना मोबाईल नंबर जोड़कर आयोग द्वारा प्रदान की जाने वाली मतदाता सेवाओं यथा ई-ईपिक भी डाउनलोड कर सकते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें