सांस अभियान के पोस्टर का किया विमोचन JALORE NEWS
![]() |
The-general-public-will-be-made-aware-about-pneumonia |
निमोनिया के बारे में आमजन का किया जाएगा जागरूक - The general public will be made aware about pneumonia
जालोर ( 13 अक्टूबर 2024 ) बुधवार को स्वास्थ्य भवन में सीएमएचओ डॉ रमाशंकर भारती, आरसीएचओ डॉ राजकुमार बाजिया, डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ पंकज सुथार, डॉ अनीता चौहान एवं अन्य ने सांस अभियान के पोस्टर का विमोचन किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती ने बताया कि देश में 0 से 5 वर्ष तक के छोटे बच्चों में निमोनिया एवं उससे होने वाली जटिलता बच्चों में होने वाली मृत्यु का एक मुख्य कारण है। विभाग द्वारा बच्चों में निमोनिया से बचाव, रोकथाम एवं उपचार पर कार्य करते हुए सांस (सोशल अवेयरनेस एंड एक्शन टू न्युट्रलाईज निमोनिया सक्सेसफुली) अभियान दिनांक 12 नवम्बर 2024 से 28 फरवरी 2025 तक आयोजित किया जायेगा। इसी संदर्भ में आज स्वास्थ्य भवन में सांस अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया।
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राजकुमार बाजिया ने बताया कि जिले में सांस अभियान के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा। अभियान के तहत जिले के समस्त 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों की निमोनिया स्क्रीनिंग की जायेगी, जिले में संचालित एएनएमटीसी, जीएनएमटीसी केन्द्रो पर स्कील लैब के माध्यम से निमोनिया/सांस संबधित प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा। जिले में आमजन को निमोनिया के प्रति जागरूक करने के उद्वेश्य से विभिन्न जागरूकता गतिविधियां एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर आईईसी सामग्रीयों का प्रर्दशन किया जा रहा है।
निमोनिया के लक्षण
आरसीएचओ डॉ बाजिया ने बताया कि यदि बच्चों में खांसी और जुखाम का बढ़ना, तेजी से सांस लेना, सांस लेते समय पसली चलना या छाती के अन्दर धँसना, तेज बुखार आना जैसे लक्षण दिखाई दे ंतो यह निमोनिया हो सकता है, इस स्थिति में तत्काल नजदीकी चिकित्सालय में बच्चे की जांच एवं पूर्ण उपचार करवाएं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें