भीनमाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. (मौली) के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
![]() |
1-accused-arrested-with-illegal-drug-MDMA-Molly |
भीनमाल पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. (मौली) के साथ 1 आरोपी गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 1 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS जालोर जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चल रहे विशेष अभियान के तहत भीनमाल पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 4.61 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. (मौली) बरामद करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई कार्रवाई
जिला पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों के तस्करों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर श्री मोटाराम गोदारा और त्वरित अनुसंधान सैल के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री भूपेंद्र सिंह के सुपरविजन में पुलिस थाना भीनमाल की टीम ने यह कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपी और बरामदगी
भीनमाल थाना क्षेत्र के जाकोबा तालाब के पास से संदिग्ध श्री पारसमल पुत्र डुंगराराम घांची (37 वर्ष), निवासी घांचियो का चोहटा, भीनमाल को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से प्लास्टिक की थैली में 4.61 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एम.डी.एम.ए. बरामद किया गया। आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस टीम की भूमिका
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में शामिल पुलिसकर्मियों के नाम इस प्रकार हैं:
1. श्री गनी मोहम्मद (उप निरीक्षक)
2. श्री बाबूलाल (हेड कांस्टेबल)
3. श्री मानाराम (कांस्टेबल, 82)
4. श्री दिनेश कुमार (कांस्टेबल, 1122)
5. श्री दिनेश कुमार (कांस्टेबल, 997)
पुलिस की अपील
पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
जालोर जिले में सख्त अभियान जारी
यह कार्रवाई जालोर जिले में मादक पदार्थ तस्करी पर रोकथाम के लिए चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। पुलिस की सतर्कता और सख्त रवैये से ऐसे अपराधों पर लगाम लगाई जा रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें