जालोर: महेंद्र कुमार मुणोत और दलपत सिंह आर्य जिला कुश्ती संघ में दूसरी बार निर्विरोध चुने गए - JALORE NEWS
Mahendra-Kumar-Munotand-1-Dalpat-Singh-Arya-elected-unopposed-for+the-second-time-in-District-Wrestling-Association |
जालोर: महेंद्र कुमार मुणोत और दलपत सिंह आर्य जिला कुश्ती संघ में दूसरी बार निर्विरोध चुने गए - JALORE NEWS
जालोर ( 1 दिसंबर 2024 ) जालोर जिला कुश्ती संघ ओलंपिक पद्धति की वार्षिक साधारण सभा में अध्यक्ष पद पर महेंद्र कुमार मुणोत अध्यक्ष तथा सचिव पद पर दलपत सिंह आर्य दूसरी बार र्निविरोध निर्वाचित हुए। इनका कार्यकाल 2028 तक होगा ।
जिला कुश्ती संघ ओलंपिक पद्धति की वार्षिक साधारण सभा रविवार को आर्य वीरम व्यायामशाला में मान्यता प्राप्त क्लब एवं व्यायामशालाओं के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में आयोजित हुई। चुनाव जिला क्रीड़ा परिषद के पर्यवेक्षक प्रतिनिधी गलबाराम गर्ग , राजस्थान कुश्ती संघ ओलंपिक पद्धति से प्रदेश ऑब्जर्वर बनवारी लाल अग्रवाल चुनाव अधिकारी प्रशांत सिंह गहलोत की देखरेख मे हुए । बाद में अधिकारियों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर कर चुनाव के निर्वाचन का प्रमाण पत्र जारी किया चुनाव अधिकारी गहलोत ने बताया कि चुनाव का नोटिस खेल अध्यादेश - 2005 के अंतर्गत 21 दिन पूर्व दिया था।। 28 नवम्बर को नामांकन जमा कराने की अंतिम तिथि तक सभी पदों के लिए एक - एक नामांकन पत्र दाखिल हुआ था। जिससे प्रत्येक पद पर एक- एक ही नामांकन दाखिल होने से सभी पदों पर निर्विरोध निर्वाचन संपन्न हुआ।
अध्यक्ष पद पर महेंद्र कुमार मुणोत, उपाध्यक्ष पद पर कृष्ण कुमार व सुशील पाल सिंह ,सचिव पद पर दलपत सिंह आर्य , संयुक्त सचिव पद पर कांतिलाल आर्य व छगन आर्य, कोषाध्यक्ष पर विनोद आर्य तथा कार्यकारिणी सदस्य पद पर शिवदत्त आर्य ,भरत कुमार भादरू, जितेंद्र खत्री व वरुण शर्मा निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। तथा जगदीश आर्य, मोहनलाल भादरू व छगननाथ को विशेष आमंत्रित सदस्य मनोनीत किया चुनाव अधिकारी ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई तथा उन्होंने ने शांति पूर्वक निर्वाचन के लिए सभी का आभार जताया ।
इस अवसर पर वुशु की स्कूल खेलो की नेशनल चैंपियन कुसुम सुथार व जिला कुश्ती संघ,सिरोही के सचिव पुरषोतम आर्य का अभिनंदन किया गया।
प्रदेश ऑब्जर्वर बनवारी लाल अग्रवाल कहा कि भारतीय परंपरा का अभिन्न अंग है निर्वाचन के बाद अध्यक्ष महेंद कुमार मुणोत कहा कि मैं कुश्ती के बढ़ावा के लिए हर संभव प्रयास करूंगा। ताकि जालौर के पहलवान आगे बढ़कर जिले काउ नाम रोशन कर सकें। नवनिर्वाचित सचिव दलपत सिंह आर्य ने सभी का आभार व्यक्त किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें