कड़ाके की ठंड में भारत विकास परिषद का 'अर्पण अभियान', 3000 जरूरतमंदों को मिलेगा ऊनी वस्त्रों का सहारा - JALORE NEWS
![]() |
3000-needy-people-will-get-help-of-woolen-clothes |
कड़ाके की ठंड में भारत विकास परिषद का 'अर्पण अभियान', 3000 जरूरतमंदों को मिलेगा ऊनी वस्त्रों का सहारा - JALORE NEWS
जालोर ( 13 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS कड़कड़ाती सर्दी में हम घर में बैठकर मौसम का आनंद लेते हैं ,परंतु बहुत से परिवार खुले आसमान के नीचे ठंड में ठिठुरते दिखाई देते हैं। ऐसे लोगों की मदद करना हमारी सामाजिक जिम्मेदारी व नैतिक दायित्व है।
इसी भावना से प्रेरित होकर परिषद् के सेवा प्रकल्प के तहत भारत विकास परिषद् राजस्थान पश्चिम प्रान्त द्वारा आगामी 15 दिसम्बर से 14 जनवरी 2025 तक 'अर्पण' अभियान के अन्तर्गत पूरे प्रान्त में जरुरतमंदों को करीब 3000 कम्बल व अन्य ऊनी वस्त्र भेंट किए जायेंगे ।
प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश शर्मा ने बताया कि गत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राजस्थान पश्चिम प्रान्त की सभी 33 शाखाओं द्वारा आगामी 15 दिसम्बर 2024, रविवार से एक माह की कङकङाती सर्दी की अवधि में जरुरतमंदों की सेवा के लिए 'अर्पण' अभियान चला कर कम्बल व अन्य ऊनी वस्त्र भेंट किए जायेंगे ।
परिषद् के प्रान्तीय उपाध्यक्ष (सेवा) पदमाराम चौधरी ने बताया कि इसके लिए सभी शाखाओं ने योजना बना कर वस्त्र संग्रहण तथा वितरण हेतु कर्मठ कार्यकर्ताओं की टोलियां बना ली है । साथ ही जरुरतमंदों के चिन्हीकरण का कार्य भी पूरा कर लिया गया है । सिरोही व पाली जिले की शाखाओं द्वारा वनवासी क्षेत्रों में तथा प्रान्त के शेष जिलों की शाखाओं द्वारा सेवा बस्तियों में यह वितरण कार्य किया जायेगा ।
जालोर जिले की सभी 4 शाखाओं- जालोर,भीनमाल, सायला व आहोर के कार्यकर्ता भी इस अवधि में अर्पण अभियान के तहत अपने सदस्यों व भामाशाहों के सहयोग से स्वीटर,ऊनी कंबल , जाकेट , कोट,शाॅल; मफलर,मोज़े,जूते आदि का कच्ची बस्तियां में तथा अन्य आर्थिक दृष्टि से कमजोर व जरूरत मंद लोगों को वितरित करेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें