कॉलेज की भूमि पर उप जिला अस्पताल आवंटन के विरोध एबीवीपी का प्रदर्शन - BHINMAL NEWS
![]() |
ABVP-protests-against-the-allocation-of-sub-district-hospital-on-college-land |
कॉलेज की भूमि पर उप जिला अस्पताल आवंटन के विरोध एबीवीपी का प्रदर्शन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 13 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय जी. के. गोवाणी राजकीय महाविद्यालय की भूमि पर उप जिला अस्पताल के लिए भूमि आवंटन के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उपखंड कार्यालय पर प्रदर्शन कर अतिरिक्त जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
नगर मंत्री उत्सव दवे ने बताया कि कॉलेज की कब्जासूदा जमीन को हाल ही में प्रशासन द्वारा उप जिला चिकित्सालय स्टाफ क्वाटर सहित को आंवटित की गयी है । उक्त भूमि महाविद्यालय द्वारा उपयोग में ली जा रही है, भूमि महाविद्यालय की कब्जासूदा एवं चारदिवारी के अन्दर है । इस भूमि पर सरकार द्वारा आवंटित पी एम. उषा योजनान्तर्गत अध्ययनरत् विद्यार्थियों हेतु खेल मैदान क्रिकेट, बॉस्केट बॉल, लॉन टेनिस, फूटबॉल के मैदानों का निर्माण प्रस्तावित है । इन्हीं मैदानों पर विगत वर्षों में कई बार राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं हो चुकी है।
नैक ग्रेडिंग के लिए महाविद्यालय के पास कम से कम 5 खेल मैदान होने आवश्यक है और अगले वर्ष नैक ग्रेडिंग होने वाली है । भविष्य में उच्च शिक्षा हेतु महाविद्यालय के उपयोग में ही सम्पूर्ण भूमि लाई जानी है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने मांग की है कि इस आवंटन को रद्द किया जाए । महाविद्यालय की जमीन को प्रशासन द्वारा जल्द ही पुनः महाविद्यालय को आवंटित नहीं किया गया तो अनिश्चित आन्दोलन की भी किया जायेगा ।
इस मौके पर संयोजक मयंक दवे, मोनिका चौधरी, रणवीर चौधरी, करिश्मा सोनी, गोविंद जाट, हरीश जाट सहित सभी छात्र-छात्रा मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें