महाविद्यालय विकास समिति की बैठक में लिए कई निर्णय - BHINMAL NEWS
![]() |
Many-decisions-were-taken-in-the-meeting-of-the-College-Development-Committee |
महाविद्यालय विकास समिति की बैठक में लिए कई निर्णय - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 13 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय जी. के. गोवाणी राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य कक्ष में विकास समिति की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में सर्व सम्मति से महाविद्यालय खेल मैदान समतलीकरण, शुद्ध पानी हेतु प्लांट, रोड फ्लडलाइटस, वृक्षारोपण एवं भूगोल विभाग स्नातकोत्तर करवाने सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए ।
इस अवसर पर विकास समिति अध्यक्ष सहायक आचार्य धर्मपाल, सदस्य सचिव सहायक आचार्य जयसूर्या मीणा, कोषाध्यक्ष सहायक आचार्य लाखमसिंह राठौड़, शिक्षाविद पूर्व सहायक आचार्य डॉ अरुणकुमार दवे, शिक्षाविद माणकमल भंडारी, संकाय सदस्य सहायक आचार्य भलाराम, सहायक आचार्य नरेश मेहला, सहायक प्रशासनिक अधिकारी श्रीराम बिश्नोई, प्रबुद्ध नागरिक सांवलसिंह लोल, विकास समिति सदस्य चेनाराम पटेल, अभिभावक पुखराज टेलर एवं मनोनीत विद्यार्थी ललितकुमार उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें