जसवंतपुरा पुलिस ने फर्जी पट्टा बनाकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Jaswantpura-police-arrested-the-accused-who-committed-fraud-by-making-a-fake-lease |
जसवंतपुरा पुलिस ने फर्जी पट्टा बनाकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
जालोर ( 13 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS पुलिस थाना जसवंतपुरा ने फर्जी पट्टा बनाकर धोखाधड़ी करने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है। प्रकरण में वांछित अपराधी किशोर कुमार पुत्र लेहराराम, निवासी कारलु को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोटाराम व वृताधिकारी अनराजसिंह राजपुरोहित के सुपरविजन में की।
मामले का पूरा विवरण
पुलिस थाना जसवंतपुरा में प्रकरण संख्या 83/2023 धारा 420, 467, 468, 471, 120बी भादस के तहत मामला दर्ज हुआ था। आरोप है कि मौजा राजपुरा में स्थित एक प्लॉट का षड्यंत्रपूर्वक कूटरचित दस्तावेज और फर्जी पट्टा तैयार किया गया। साथ ही, फर्जी हस्ताक्षर कर धोखाधड़ी से पट्टा अपने नाम कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
किशोर कुमार पुत्र लेहराराम, जाति दर्जी, निवासी कारलु।
पिछली गिरफ्तारियां
1. जोगाराम पुत्र अजाराम, जाति देवासी, उम्र 30 वर्ष, निवासी सावीदर।
2. भैराराम पुत्र निम्बाराम, जाति देवासी, उम्र 26 वर्ष, निवासी दांतलावास।
पुलिस टीम का योगदान
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
1. श्री प्रतापसिंह (थानाधिकारी)
2. श्री भागीरथराम (सहायक उपनिरीक्षक)
3. श्री सुरेश कुमार (कांस्टेबल)
4. श्री भजनलाल (कांस्टेबल)
5. श्री जबरूदीन (कांस्टेबल)
पुलिस की अपील
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि प्लॉट, जमीन या प्रॉपर्टी खरीदने से पहले उसके मालिकाना हक की गहन जांच करें। ऐसा करके आप धोखाधड़ी और फर्जीवाड़े से बच सकते हैं।
पुलिस अधीक्षक का बयान
"वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत जसवंतपुरा पुलिस ने यह बड़ी कार्रवाई की है। भविष्य में भी ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
-
ज्ञानचन्द्र यादव,
पुलिस अधीक्षक,
जालोर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें