जानलेवा हमले के फरार आरोपी को 11 माह बाद किया गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
![]() |
The-absconding-accused-of-a-deadly-attack-was-arrested-after-11-months |
जानलेवा हमले के फरार आरोपी को 11 माह बाद किया गिरफ्तार - BHINMAL NEWS
जालोर ( 13 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS पुलिस थाना भीनमाल ने 11 महीने से फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी दिलीपसिंह पुत्र धनसिंह, निवासी धीरा (सिवाना, बालोतरा), पर जानलेवा हमले का गंभीर आरोप है।
पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव के निर्देशानुसार, गंभीर और लंबित मामलों में फरार आरोपियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
मामले का विवरण
दिनांक 13 जनवरी 2024 को प्रार्थी डुंगराराम के भाई वालाराम पर भीनमाल क्षेत्र में जानलेवा हमला हुआ था। प्रकरण संख्या 15/2024 धारा 341, 323, 307, 394, 325, 397, 427 भादसं के तहत पुलिस थाना भीनमाल में मामला दर्ज किया गया था।
कैसे हुई गिरफ्तारी
आरोपी दिलीपसिंह को पुलिस निरीक्षक रामेश्वर भाटी और अनुसंधान अधिकारी गनी मोहम्मद की टीम ने सिवाना (बालोतरा) क्षेत्र से गिरफ्तार किया।
आरोपी पहले से ही सिवाना पुलिस की हिरासत में उपकारागृह बालोतरा में बंद था।
पुलिस ने न्यायालय से प्रॉडक्शन वारंट प्राप्त कर आरोपी को बालोतरा जेल से भीनमाल लाया।
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे 16 दिसंबर 2024 तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया।
पुलिस टीम का योगदान
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में शामिल अधिकारी:
1. श्री गनी मोहम्मद (उपनिरीक्षक)
2. श्री मानाराम (कांस्टेबल)
3. श्री पवन कुमार (कांस्टेबल)
पुलिस अधीक्षक का बयान
"गंभीर मामलों के फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हमारी प्राथमिकता है। भीनमाल पुलिस की यह कार्रवाई इस बात का प्रमाण है कि कोई भी आरोपी कानून से बच नहीं सकता।"
-
ज्ञानचन्द्र यादव,
पुलिस अधीक्षक,
जालोर
इनका कहना है कि
भीनमाल पुलिस की यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान की सफलता को दर्शाती है। आमजन को विश्वास दिलाया गया है कि कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और अपराधियों को सजा दिलाने के लिए पुलिस सतर्कता से कार्य कर रही है।
पुलिस थानाधिकारी
भीनमाल
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें