विमुक्त, घुमन्तू एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविरों में अधिकारी- कर्मचारी नदारद - BHINMAL NEWS
![]() |
Chaos-prevailed-on-the-very-first-day-the-camp-collapsed-due-to-lack-of-publicity |
पहले ही दिन अव्यवस्था का आलम, प्रचार-प्रसार के अभाव में दम तोड़ता शिविर - Chaos prevailed on the very first day, the camp collapsed due to lack of publicity
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 2 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार घुमन्तु समुदाय के विकास के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे-वोटर आईडी कार्ड, आधार कार्ड, जनाधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, घुमन्तु जाति पहचान पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, आवासविहिन व्यक्तियों को निःशुल्क भूमि आवंटन, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवंटित भूमि पर आवास निर्माण स्वीकृति, राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजना यथा-पालनहार, वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन सहित अन्य योजनाओं में पात्र घुमन्तु समुदाय को जोड़े जाने के लिए 27 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक प्रत्येक पंचायत समिति में ग्राम पंचायतों के कलस्टर एवं नगरीय निकायों में शहरी वार्डों के कलस्टर बनाकर शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं।
उक्त शिविर के पहले ही दिन अव्यवस्था का आलम दिखाई दिया । स्थानीय नगरपालिका में आयोजित शिविर में एक भी अधिकारी एवं कर्मचारी नहीं पहुँचे । जो टेन्ट लगाया गया था, उस शामियाना के अन्दर सभी कुर्सियां खाली पड़ी थी । कोई जिम्मेदार अधिकारी एवं कर्मचारी जबाब देने वाला नहीं था । जो नागरिक अपने काम से शिविर में आये थे, वे भी एक दो घंटे इन्तजार कर वापस लौट गये । एक दो कर्मचारी कहीं बैठ कर मोबाइल पर लगे हुए भी दिखाई दिये । जब उनसे पूछा गया कि यहां पर हमारा काम कौन करेगा तब जबाब मिला कि हम क्या करे, कोई भी अधिकारी नहीं आया है तो मैं क्या कर सकता हूँ ।
उधर नगरीय निकायों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित शिविर में प्रचार-प्रसार के अभाव में भी नागरिकों की उपस्थिति नगण्य ही देखी गई । कुल मिलाकर शिविर से जो लाभ नागरिकों को मिलना चाहिए था, वह नहीं मिल रहा है । सरकारी तंत्र रीत का रायता कर अपनी इतिश्री समझ रहे हैं । कोई भी अधिकारी और कर्मचारी इस शिविर के माध्यम से नागरिकों को राहत पहुंचाने के लिए कार्य करने को तैयार नहीं है ।
नगरीय निकायों में शिविर कार्यक्रम इस प्रकार रखा गया है ।
नगर पालिका भीनमाल में वार्ड नं. 31, 32, 33, 34 व 35 के लिए 2 दिसम्बर को, वार्ड नं. 11, 12, 13, 14 व 15 के लिए 3 दिसम्बर को, वार्ड नं. 1, 2, 3, 4 व 5 के लिए 4 दिसम्बर को, वार्ड नं. 26, 27, 28, 29 व 30 के लिए 5 दिसम्बर को, वार्ड नं. 21, 22, 23, 24 व 25 के लिए 6 दिसम्बर को, वार्ड नं. 6, 7, 8, 9 व 10 के लिए 9 दिसम्बर को, वार्ड नं. 36, 37, 38, 39 व 40 के लिए 10 दिसम्बर को तथा वार्ड नं. 16, 17, 18, 19 व 20 के लिए 11 दिसम्बर को नगर पालिका परिसर भीनमाल में घुमन्तु सहायतार्थ शिविरों का आयोजन किया जायेगा ।
पंचायत समितियों में शिविर आयोजन के तहत पंचायत समिति भीनमाल क्षेत्र में 2 दिसम्बर को कोटकास्तां में कोटकास्तां, लेदरमेर व घासेड़ी ग्राम पंचायत, 4 दिसम्बर को भागलभीम में भागलभीम बी, भीनमाल ए व भीनमाल सी ग्राम पंचायत, 9 दिसम्बर को दासपां में दासपां, कोरा, भागलसेफ्टा, सरथला, चकचांदपान, नासोली, बोरटा, खेड़ा बोरटा व भीमपुरा ग्राम पंचायत, 10 दिसम्बर को पुनासा में पुनासा, वियो का गोलिया, दांतीवास, नया दांतीवास, फागोतरा, सारियाणा व वन्नू की ढाणी, 11 दिसम्बर को जुंजाणी में जुंजाणी, निम्बावास, निम्बोड़ा, नोहरा व कीरवाला तथा 13 दिसम्बर को जेरण में जेरण, चक जेरण, अरणु, राह, डाबली राठौड़ान, कावतरा, मीरपुरा, जेतु, वागावास, लुणावास व मिण्डावास में विमुक्त, घुमन्तु एवं अर्द्धघुमन्तु सहायता शिविर का आयोजन किया जायेगा।
कुल मिलाकर शिविर में कोई जिम्मेदार अधिकारी नहीं होने से नागरिक अपना समय एवं धन खर्च कर आते हैं परन्तु उनका काम नहीं होने से वे निराश होकर अपना मन मसौट कर वापस चले जाते हैं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें