आकोली कि सीनियर सैकंडरी स्कूल के बच्चो ने पोलियो पिलाने के लिए निकाली रैली - JALORE NEWS
![]() |
Children-of-Akoli-Senior-Secondary-School-took-out-a-rally-to-spread-polio |
आकोली कि सीनियर सैकंडरी स्कूल के बच्चो ने पोलियो पिलाने के लिए निकाली रैली - JALORE NEWS
जालौर ( 7 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS राजकीय शकुन्तला देवी रतनचन्द खीवेसरा उच्च माध्यमिक विद्यालय आकोली के छात्र व छात्राओ ने 0 से 5 वर्ष के बच्चो को पोलियो कि दवा पिलाने के लिए जागरूकता रैली निकाली
पंचायत शिक्षक पूरणसिंह काबावत ने बताया कि पल्स पोलियो पिलाने के लिए जागरूकता रैली को कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुरेश कुमार मेघवाल ने सुबह 10:30 बजे हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया रैली गांव के विभिन्न गलिओ से गुजरते हुए बच्चो के माता पिता को जागरूक रहने के लिए बच्चे संदेश बोले रहे थे कि माता पिता भुल न जाना बच्चो को पोलियो कि दवा पिलाना है पोलियो को जड से मिटाना है सुन लो माता पिता पोलियो एक गंभीर बीमारी है जिससे बच्चा जीवन भर अपंग हो जाता है
अतःयाद रखना पोलियो दिवस पर पोलिऐ कि दवा जरूर पिलाए इस महा अभियान मे रैली के साथ अध्यापक महेन्द्र कुमार राणा,शारीरिक शिक्षक सुकाराम मेघवाल,पंचायत शिक्षक पूरणसिंह काबावत,विधालय सहायक भंवरसिंह सियाणा,नर्स बिना देवी सहित सैकड़ो बच्चो ने रैली मे भाग लेकर जन कल्याण का काम किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें