उप राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान : जिला कलेक्टर प्रदीप गावंडे ने पल्स पोलियो जागरूकता रैली को दिखाई हरी झण्डी - JALORE NEWS
![]() |
Two-drops-every-time-victory-over-polio-continues |
दो बुंद हर बार, पोलियों पर जीत रहें बरकरार - Two drops every time, victory over polio continues
जालोर ( 07 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS चिकित्सा विभाग द्वारा उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जागरूकता रैली को जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गांवड़े ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रमाशंकर भारती ने बताया कि विभाग द्वारा शनिवार को नगर परिषद जालोर से आमजन को पल्स पोलियों अभियान के प्रति जागरूक करने के उद्वेश्य से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जागरूकता रैली को जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के. गांवड़े ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
रैली नगर परिषद से निकल कर जालोर शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई पुनः नगर परिषद पहुंची। रैली में नर्सिंग प्रशिक्षुओं द्वारा हाथो में बैनर और जागरूकता पोस्टर के माध्यम से आमजन को पल्स पोलियो अभियान में 5 साल तक के बच्चों को पोलियो खुराक पिलाने के बारे में जागरूक किया गया।
572 बूथों पर पिलाई जाएगी पोलियो की खुराक
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजकुमार बाजिया ने बताया कि विभाग की ओर से पल्स पोलियो अभियान का रविवार 8 दिसंबर को शुभारंभ किया जायेगा। इसके तहत 0 से 5 साल तक के बच्चों को पहले दिन बूथों पर और इसके बाद शेष बचे बच्चों को दो दिन तक घर घर जाकर ओरल पोलियों वैक्सीन की खुराक पिलाई जायेगी। विभाग द्वारा जिले में 572 बूथों को चिन्हित किया गया है जिनमें 514 स्थाई बूथ, 26 मोबाइल बूथ और 32 ट्रांजिट बूथ के रूप में कार्य करेंगे।
जिले के 1 लाख 82 हजार से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य
आरसीएचओ डॉ. बाजिया ने बताया कि जिले उप राष्ट्रीय पल्स पोलियों अभियान के इस चरण में जिले में शून्य से 5 वर्ष तक के 1 लाख 82 हजार 895 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान के सफल संचालन के लिए जिले में कुल 2308 टीमें बनाई गई है।
पल्स पोलियों टीकाकरण अभियान के तहत जिला स्तरीय अधिकारी जिले के आवटिंत ब्लाॅकों में जाकर निरीक्षण करेंगे और इसके बाद शाम को अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगें।
ये रहे मौजुद
इस अवसर पर डा. मुकेश चौधरी, डबल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ. पंकज सुथार, डॉ. अनिता चौहान, डीपीएम चरण सिंह, नरेंद्र कुमार, चंद्रशेखर जैन, इमरान बैग, विजेंद्र परमार, शिवकुमार दवे, गुलाम खान, एएनएम कविता, ऋचा समेत कई जन मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें