कृषि मंडी रोड के लेवल से ऊंची बना रहे सीसी रोड़ की परेशानी को लेकर व्यापारियों ने प्रदर्शन कर सौंपा ज्ञापन - BHINMAL NEWS
![]() |
Demand-for-construction-according-to-leveling-and-warning-of-agitation |
लेवलिंग के अनुसार निर्माण करने की मांग और आंदोलन की दी चेतावनी - Demand for construction according to leveling and warning of agitation
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS शहर के रामसीन, भीनमाल, रानीवाड़ा सड़क निर्माण के दौरान व्यापारियों को हो रही परेशानी को लेकर व्यापारियों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर कार्यालय पर प्रदर्शन व आक्रोश जताकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर के मार्फत मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
व्यापारी व समाजसेवी भंवरलाल कांनूगो ने बताया कि निर्माणाधीन सड़क की ऊंचाई डेढ फीट तक बढ़ाई है। ऐसे में मंडी परिसर नीचे हो गया है।बरसात के दिनों में मंडी से पानी की निकासी नहीं हो पाएगी। ऐसे में मंडी परिसर में रखा धान खराब होने की आशंका है। पूर्व में 2015 व 2017 में बाढ़ के दौरान भी मंडी परिसर पानी से लबालब रहा है एवं उसमें रखा धान भी खराब हो गया था। उन्होंने सड़क निर्माण के साथ ही मंडी से पानी की निकासी की व्यवस्था करवाने की मांग की।
कृषि मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष श्याम खेतावत ने बताया कि भीनमाल-रामसीन स्टेट हाईवे निर्माण के दौरान कृषि मंडी से सामने एक फुट से डेढ़ फुट ऊंचाई पर सीसी रोड बनाई जा रही हैं । जबकि हर बार ऊंची रोड के बनवाने से कृषि मंडी में रोड लेवल से 3 फीट नीचे हो गई। बारिश के दौरान अब पानी मुख्य रोड और कृषि मंडी के पीछे की ओर रेलवे लाइन यानी दोनों ओर से आकर मंडी में जमा हो जाएगा। इससे व्यापारियों को भारी नुकसान पड़ेगा। वहीं बारिश की पानी की निकासी होने में परेशानी होगी। प्रशासन से मांग की रोड की लेवलिंग के अनुसार सीसी रोड बनाई जाए, ताकि पानी की निकासी आसानी से हो सके।
समाधान नहीं निकाला तो रुकवाएंगे काम
व्यापारियों ने पानी की निकासी सुनिश्चित करने मांग करते हुए बताया कि इसका संबंधित विभाग द्वारा समाधान नहीं निकला गया तो व्यापारियों द्वारा उग्र विरोध-प्रदर्शन कर कार्य को रुकवाया जाएगा। भीनमाल-रामसीन स्टेट हाईवे निर्माण दौरान बन रही सीसी रोड की अधिक ऊंचाई को लेकर पूर्व में कृषि मंडी के व्यापारियों ने विरोध-प्रदर्शन कर पानी की निकासी की मांग रखी गई थी, लेकिन विभाग के अनसुनी करते हुए रोड की ऊंचाई को बढ़ा दी है।
इस दौरान श्याम खेतावत मंडी अध्यक्ष, नरेश अग्रवाल संयुक्त व्यापार संघ अध्यक्ष, पारस मोदी खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष, ओमप्रकाश माहेश्वरी पूर्व खाद्य व्यापार संघ अध्यक्ष, पुखराज गेहलोत कैंट ब्लॉक अध्यक्ष, नवलकिशोर राठी मनिहारी फुटवियर अध्यक्ष, दिनेश दोसी व्यापार संघ सचिव मंडी, रामलाल जाट कोषाध्यक्ष मंडी, पुखराज कांनूगो प्रवक्ता मंडी, भंवरलाल कांनूगो, कोलचन्द सोनी, बाबूसिंह राव, रमेश बोटी, सुरेश अग्रवाल, जेठाराम माली, अरविंद सेठ, चतराराम माली, दुर्जनसिंह सहित बड़ी संख्या में कृषि के पदाधिकारी व्यापारी, किसान और मजदूर मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें