माणकमल भंडारी बने एक मात्र पुनः महाविद्यालय विकास समिति के सदस्य सांसद, विधायक, एडीएम सहित कई अधिकारी भी सम्मिलित - BHINMAL NEWS
![]() |
Mankamal-Bhandari-became-the-only-member-of-College-Development-Committee-again. |
माणकमल भंडारी बने एक मात्र पुनः महाविद्यालय विकास समिति के सदस्य सांसद, विधायक, एडीएम सहित कई अधिकारी भी सम्मिलित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 दिसंबर 2024 ) BHINMAL NEWS आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा राजस्थान जयपुर के निर्देशानुसार स्थानीय जी. के. गोवाणी राजकीय महाविद्यालय के महाविद्यालय विकास समिति का पुनर्गठन किया गया है । जिसमें पुराने सदस्यों में से एक मात्र माणकमल भंडारी को पुनः सदस्य मनोनीत कर भंडारी की सेवाएं प्राप्त की जायेगी ।
महाविद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष संस्था प्राचार्य धर्मपाल होगे । जबकि सहायक आचार्य अर्थशास्त्र जयसूर्या मीना सदस्य सचिव होगे । सहायक आचार्य हिन्दी लाखमसिंह कोषाध्यक्ष होगे ।
महाविद्यालय विकास समिति के सदस्यों में लुंबाराम चौधरी सांसद, डॉ. समरजीतसिंह राठौड़, विधायक, प्रशासक नगरपालिका, दौलतराम चौधरी अतिरिक्त जिला कलक्टर, कांतिलाल गोवाणी भामाशाह, डॉ. अरूणकुमार दवे शिक्षाविद्, माणकमल भण्डारी शिक्षाविद्, भलाराम सहायक आचार्य ई.ए.एफ.एम., सांवलसिह लोल, चेनाराम पटेल, सोहनलाल, पुखराज टेलर, ललितकुमार सदस्य मनोनीत किये गये हैं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें