सर्व समाज प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन - JALORE NEWS
![]() |
Release-of-the-poster-of-the-first-talent-award-ceremony-of-Sarva-Samaj |
सर्व समाज प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन - JALORE NEWS
जालौर ( 4 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS एकलव्य फाउंडेशन जालौर की ओर से 29 दिसंबर 2024 को सर्व समाज प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन को लेकर बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गवा डे ने पोस्टर का विमोचन किया ।
एकलव्य फाउंडेशन के सचिव भरत कुमार जीनगर ने बताया कि एकलव्य फाउंडेशन द्वारा 29 दिसंबर को होटल विजय पैराडाइज गर्ल्स कॉलेज के सामने आहोर रोड जालौर के सभागार में सर्व समाज प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा श्री 1008 पीर शांतिनाथ जी महाराज और वीर वीरमदेव सोनगरा की पावन धरा पर सामाजिक समरसता एकता सौहार्द एवं स्नेह मिलन के उद्देश्य से एकलव्य फाउंडेशन द्वारा सर्व समाज प्रतिभा सम्मान समारोह 2024का भव्य आयोजन किया जा रहा है इस समारोह में जालौर शहर के सभी सरकारी निजी विद्यालय से बोर्ड परीक्षा 2024में उत्तीर्ण कक्षा दसवीं तथा 12वीं के विद्यार्थियों जिनके 85% से ज्यादा अंक हैं व जालौर का नाम रोशन करने वाले वूशु खिलाड़ीतो सहित 150 प्रतिभाओ को सम्मानित किया जाएगा ।
सम्मान समारोह के लिए आवेदन 12 दिसंबर 2024 तक एकलव्य फाऊंडेशन कार्यालय संकल्प लाइब्रेरी आशापूर्णा कॉलोनी भीनमाल बाईपास रोड जालौर में जमा करा सकते हैं बुधवार को जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप के गवाडे ने सर्व समाज प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह के पोस्टर का विमोचन किया गया इस समारोह में सभी समाज की प्रतिभाए आवेदन कर सकती है जिला कलेक्टर ने सम्मान समारोह के आयोजन करवाने पर एकलव्य फाउंडेशन की प्रशंसा की ।
इस अवसर पर प्रभारी शहजाद खान सीनियर नर्सिंग ऑफिसर, एकलव्य फाउंडेशन के अध्यक्ष पी. बी. सैन, सचिव भरत कुमार जीनगर , कोषाध्यक्ष महेन्द्र कुमार सुनदेशा, सलाहकार शिवदत्त आर्य, सहसचिव श्रवण कुमार आदि उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें