विधालय सहायको कि डिग्रियाँ जोड़ने कि मांग मांग पत्र मे रखने पर 6 दिसंबर के महा आन्दोलन मे भाग लेगे - JALORE NEWS
![]() |
Will-participate-in-the-great-movement-on-6-December |
विधालय सहायको कि डिग्रियाँ जोड़ने कि मांग मांग पत्र मे रखने पर 6 दिसंबर के महा आन्दोलन मे भाग लेगे - JALORE NEWS
जालौर ( 2 दिसंबर 2024 ) JALORE NEWS विधालय सहायको /पंचायत शिक्षको के नियमितीकरण के लिए जयपुर मे महा आन्दोलन 6 दिसंबर को होने जा रहा है
संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने बताया कि 2017 मे आपकी सरकार ने पहले 12वी पास विधालय सहायक के रूप मे भर्ती निकाली थी लेकिन यह भर्ती कोर्ट मे अटक जाने के बाद उनका नाम पंचायत सहायक के रूप मे 27000 हजार पंचायत सहायको कि भर्ती हुई थी कांग्रेस सरकार ने वोट बटोरने के लिए 2018 के विधानसभा चुनाव मे 27000 पंचायत सहायको को नियमितीकरण करने का वादा घोषणापत्र मे किया था लेकिन विधालय सहायको नियमित तो नही किया लेकिन उन्हे आपस मे लडाने का काम किया कि 2022 संविदा सेवा नियम लेकर आऐ जिसमे सभी को दिसंबर 2023 को 10400 रूपये मे एडोप्शन किया गया
जिसमे बताया कि जिसको संविदा के रूप मे लगातार पांच का अनुभव होगा वे नियमित होगे फिर नियमित नही करने मे पेंच फंसाया कि संविदा सेवा नियम मे आईएस पेटन के अनुसार नियमित होगे अर्थात 3 वर्ष के अनुभव को एक साल गिना जाऐगा अर्थात 15 साल का अनुभव होने पर 5 अनुभव गिना जाऐगा तब नियमित होगे फिर मार्च 2024 को एक नया आदेश निकाला कि जो विधालय सहायक Bed.BSTC,STC.D.A.D आदी डिग्री धारी है उनको पंचायत शिक्षक व वेतन 16900 रुपये कर दिया और जो अनट्रेड जो डिग्रीधारी नही थे उनको विधालय सहायक ही रखे एवंम उनका वेतन 10400 रुपये ही रखे लेकिन यह भर्ती ही 12वी अनट्रेड कि थी तो फिर अनट्रेडो का क्या कसूर कि उनको 10400 रुपये पर रखा एवंम ट्रेडो को 16900 दिया गया इतने बडे धोखे से लगभग 9000 हजार विधालय सहायको को बडा आघात लगा और आपस मे लड पडे और यही नही कांग्रेस सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री एव वर्तमान के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटाचरा तो इन विधालय सहायको को एक सार्वजनिक कार्यक्रम मे बीजेपी के एजेंट तक कह दिया था
आगे काबावत ने बताया कि वर्तमान मे विधालय सहायक दर दर कि ठोकरे खा रहे सरकार ने उन्हे विधालय सहायको को इतने कम वेतन मे परिवार का पालन कैसे हो सकता है जिनको मरने के कगार पर छोड दिया है जो विधालय सहायक अप्रशिक्षित है अगर उनकी लाइब्रेरी डिग्रिया जोडी जाऐ जो कि डिग्रियाँ थड ग्रेड अध्यापक के समकक्ष मानी जाती है अगर 6 दिसंबर के महा आन्दोलन के मांग पत्र मे विधालय सहायको कि डिग्रिया जोड़ने ,प्रशिक्षण करवाने,डेलिगेशन मे विधालय सहायको के प्रतिनिधित्व सामिल करने आदी मांग अःसामिल करते है तो प्रदेश भर के लगभग 9000 हजार विधालय सहायक इस महा आन्दोलन मे भाग लेगे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें