आंखों के कैम्प में 335 रोगियों की जांच एवं 75 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित - BHINMAL NEWS
![]() |
335-patients-were-examined-in-the-eye-camp-and-75-were-selected-for-cataract-operation |
आंखों के कैम्प में 335 रोगियों की जांच एवं 75 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 1 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS ब्रह्माकुमारी राजयोग केन्द्र आदिनाथ फतेह ग्लोबल आई हॉस्पीटल जालोर के तत्वावधान में एवं आरआरआईएल फाउण्डेशन के सौजन्य से नव वर्ष के उपलक्ष में 130 वाँ विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व मोतियाबिन्द शिविर आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि आंखो के विशाल निःशुल्क कैम्प में 335 रोगियों की जांच कर, 225 लोगों को निःशुल्क चश्मे वितरित एवं 75 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किये गये ।
ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र प्रभारी गीता बहन ने आयोजित समारोह में कहा कि आंखो का विशाल निःशुल्क कैम्प लगाकर नववर्ष में लोगों की सेवा का कार्य किया है । शिविर आयोजक रतनचंद सालेचा को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए इस आयोजन के लिए आभार प्रकट किया । मरीजों का ऑपरेशन ग्लोबल नैत्र अस्पताल जालोर में प्रसिद्ध फेको सर्जन एवं वरिष्ठ नैत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. धनेश्वर एवं उनकी टीम द्वारा मोतियाबिन्द फेको लेजर द्वारा ऑपरेशन किया जायेगा।
शिविर आयोजक रतनचंद सालेचा ने सभी महानुभावों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपके आने से ही शिविर की सफलता होती है, इसलिए आप सभी धन्यवाद के पात्र हैं । इन्होंने अगले वर्ष भी शिविर लगाने की घोषणा की, जिसका सभी ने स्वागत किया । मातुश्री पारूबाई देशमल सालेचा की पुण्य स्मृति में रतनचन्द देशमल सालेचा, मोदरान-मुम्बई के सौजन्य से कैम्प का आयोजन किया गया ।
समारोह का सफल संचालन नारायणलाल जीनगर ने किया । नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी ने सभी आगन्तुकों का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए आभार व्यक्त किया ।
इस अवसर पर दुधमल कामदार, जेठमल नागोत्रा सोलंकी, चन्दनमल कांकरिया, सुमेरमल साचेला, माणकमल भंडारी, राजकंवर भंडारी, रमेश बोहरा, अरविन्द भंडारी, राकेश भंसाली, परबतसिंह राठौड़, रघुनाथमल सुथार, बी के रंजू बहिन, कीर्ति बहन, नैनाकुमारी, कालू भाई, केवल भाई, मुकेश भाई, अर्जुन भाई सहित कई लोगों ने भाग लिया ।
-------------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें