भाजपा जिलाध्यक्ष का समाजसेवी बाबूलाल भंसाली ने किया बहुमान - BHINMAL NEWS
![]() |
BJP-officials-and-workers-honored |
भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने किया सम्मान - BJP officials and workers honored
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 30 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS भारतीय जनता पार्टी झाब मंडल के कार्यकर्ता, बन्धुओ व पदाधिकारियों ने झाब चौराहे पर नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित का भव्य स्वागत किया ।
इस अवसर पर महेंद्रसिंह झाब व मंडल अध्यक्ष रामगोपाल बुड़ीया के नेतृत्व में चितलवाना मंडल अध्यक्ष सांवलाराम माली एवं महामंत्री अमरसिंह सिवाड़ा के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित का भव्य स्वागत किया ।
बाबूलाल भंसाली के साथ विकास कार्यों की चर्चा
भाजपा के नव निर्वाचित जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित ने हाड़ेचा में समाजसेवी एवं उद्योगपति बाबूलाल भंसाली से मुलाकात कर विकास कार्यों की चर्चा की । राजपुरोहित ने कहा कि क्षेत्र के विकास एवं कार्यकताओं के मदद के लिए हर समय तत्पर रहूंगा । भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश में चल रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाएंगे । भारतीय जनता पार्टी की केंद्र एवं राज्य सरकार किसानों, युवाओं, महिलाओं के विकास के लिए कटिबद्ध है । राज्य सरकार द्वारा जिले के समस्त क्षेत्रों में विकास के कार्य करवाए जाएंगे ।।
कार्यक्रम के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि हरचंद पालड़ी, भाजपा मंडल झाब महामंत्री सोमदान चारण, नरिंगाराम चौधरी, रिड़मलराम डांगी भूतेल, गोविंद राजपुरोहित, ईटादा सरपंच मोहनलाल पुरोहित, नगाराम पुरोहित खिरोड़ी, भगवंतसिंह, अर्जुनसिंह आम्बा का गोलियां, ललित पुरोहित जोधावास, बाबूलाल माली, जगदीश गोदारा, अरविंद दर्जी, जितुसिंह, जगदीशप्रसाद, यशपालसिंह, अमरदीप, वरजांगाराम चौधरी, जसवंतसिंह मुली, पारस सोनी, राजेश धायल सहित भाजपा के कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें