वांछित फाउंडेशन दिल्ली की टीम द्वारा झुग्गियों में गर्म वस्त्रों का वितरण - JALORE NEWS
![]() |
Distribution-of-warm-clothes-in-slums-by-the-team-of-Desired-Foundation-Delhi |
वांछित फाउंडेशन दिल्ली की टीम द्वारा झुग्गियों में गर्म वस्त्रों का वितरण - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
दिल्ली ( 18 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS यमुना खादर, दिल्ली की झुग्गियों में जाकर गर्म वस्त्र वितरण किया गया l
कड़कड़ाती ठंड में मानवीय सवेंदना को महसूस करते हुए l सोनिया विहार की अध्यक्ष मंजू त्रिपाठी ने अपने टीम के साथ नीतू राय व आलोक चौबे संग यमुना खादर की झुग्गियों में जाकर गर्म वस्त्रों ( कंबल, स्वेटर, गर्म टोपी गर्म शाल, जुराबें आदि) वितरण किया। साथ ही इस बात को भी महसूस किया कि गर्म वस्त्रों का वितरण के लिए हमें ओर अधिक प्रयास करना चाहिए सामाजिक कार्यकर्ता एवम सामाजिक सगठनो एवम NGO को अपनी सार्थक भूमिका निभाई चाहिए l
सोनिया विहार की अध्यक्षा मंजू त्रिपाठी ने वांछित फाउंडेशन दिल्ली की संस्थापिका , डॉ. सुनीता मेहरोत्रा के सामाजिक कार्यों का उल्लेख भी किया और सार्थक प्रयासों की तारीफ की l
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें