जालोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 40 लाख की अवैध शराब बरामद, ट्रक जब्त, तस्कर गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
Illegal-liquor-worth-Rs-40-lakh-recovered-truck-seized-smuggler-arrested |
जालोर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 40 लाख की अवैध शराब बरामद, ट्रक जब्त, तस्कर गिरफ्तार - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 12 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS जिले में अवैध मादक पदार्थ और शराब तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में सायला पुलिस और डीएसटी टीम सांचौर ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध शराब तस्करों पर बड़ा प्रहार किया है। पुलिस ने 40 लाख रुपये की कीमत की 500 कार्टन अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की है। यह शराब पंजाब से गुजरात ले जाई जा रही थी।
जालौर एसपी ज्ञानचंद यादव के निर्देशन में सायला पुलिस के द्वारा देर रात को बड़ी कार्रवाई करते हुए ट्रक में भरी गई 500 कार्टन अवैध शराब बरामद की है। शराब तस्कर के द्वारा प्लास्टिक के कट्टों में भरे कंबल के टुकड़ों के नीचे अवैध शराब भरकर सप्लाई के लिए जा रही थी। इसी बीच DST टीम के द्वारा मिली सूचना के आधार पर सायला थाना अधिकारी ने कार्रवाई करते हुए संदिग्ध ट्रक को रुकवाकर तलाशी ली और अवैध शराब को जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया।
नाकाबंदी में पकड़ा गया ट्रक
11 जनवरी 2025 की रात को डीएसटी सांचौर के प्रभारी देवेंद्र सिंह द्वारा दी गई सूचना के आधार पर सायला थानाधिकारी महेंद्र सिंह ने अपनी टीम के साथ सिराणा टोल पर नाकाबंदी शुरू की। रात में एक संदिग्ध आईसर ट्रक (MH 01 DR 4677) को रोका गया। तलाशी के दौरान ट्रक में प्लास्टिक के कट्टों में भरे कंबल के टुकड़ों के नीचे छिपाई गई 500 पेटियां अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
बरामद शराब का विवरण
McDowell's No.1: 219 कार्टन (पव्वे) और 117 कार्टन (बोतल)
Royal Stag Superior Whisky: 50 कार्टन (पव्वे) और 53 कार्टन (बोतल)
Royal Challenge Fine Reserve Whisky: 46 कार्टन (पव्वे) और 15 कार्टन (बोतल)
आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने मौके पर ही ट्रक चालक कोहलाराम (25), निवासी रंगाला, जिला जालोर को गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ सायला थाने में राजस्थान आबकारी अधिनियम की धाराओं 19/54, 14/57 और 54-क के तहत मामला दर्ज किया गया है।
महत्वपूर्ण तथ्य
1. बरामद शराब की बाजार कीमत करीब 40 लाख रुपये है।
2. सभी शराब की बोतलों पर बैच नंबर घिसे हुए पाए गए हैं, जिनकी जांच जारी है।
3. प्राथमिक जांच में पता चला है कि शराब पंजाब से गुजरात तस्करी के लिए ले जाई जा रही थी।
4. सायला पुलिस ने पूर्व में भी भारतमाला क्षेत्र से 307 पेटी अवैध शराब जब्त की थी।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में सायला थानाधिकारी महेंद्र सिंह और डीएसटी प्रभारी देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई। पुलिस टीम के अन्य सदस्य बाबूलाल, लक्ष्मणराम, सांवलाराम, गणपतलाल, शेरसिंह, मांगाराम, और अन्य अधिकारी शामिल रहे।
एसपी जालोर की अपील
पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने जिले के युवाओं से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और इस तरह की अवैध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। जानकारी पुलिस नियंत्रण कक्ष के व्हाट्सएप हेल्पलाइन नंबर 7727050726 पर साझा की जा सकती है।
यह कार्रवाई अवैध तस्करों के खिलाफ जालोर पुलिस की सतर्कता और तत्परता का बड़ा उदाहरण है।
DST टीम सांचौर ने दिया था इनपुट :
सायला थानाधिकारी ने बताया कि डीएसटी प्रभारी साचोर ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि एक आईसर ट्रक जो अवैध शराब से भरा हुआ भारतमाला से उतर कर सिणधरी की तरफ जायेगा। इस पर जाब्ते के साथ पुलिस टीम जीवाणा अस्थाई पुलिस चौकी पहुँची, रात में सरहद सिराणा टोल पर पहुंच नाकांबदी शुरु की गई।
इनका कहना है कि
डीएसटी प्रभारी साचोर ने दूरभाष के माध्यम से बताया कि एक आईसर ट्रक जो अवैध शराब से भरा हुआ भारतमाला से उतर कर सिणधरी की तरफ जायेगा। इस पर जाब्ते के साथ पुलिस टीम जीवाणा अस्थाई पुलिस चौकी पहुँची, रात में सरहद सिराणा टोल पर पहुंच नाकांबदी शुरु की गई। इसी दौरान सायला की तरफ से एक संदिग्ध आईसर ट्रक आने पर रोककर तलाश ली गई जिस पर अवैध शराब होना पाया गया, जिस पर ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया।"
महेंद्र सिंह
थानाधिकारी सायला,
जालौर
----------------------
- JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇
https://www.facebook.com/share/v/19mQW2tzt3/
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें