नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केरवा जाट में विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया - ALWAR NEWS
![]() |
Leader-of-Opposition-Tikaram-Julie-laid-the-foundation-stone-and-inaugurated-development-works-in-Kerwa-Jat |
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने केरवा जाट में विकास कार्यों का शिलान्यास और उद्घाटन किया - ALWAR NEWS
अलवर ( 12 जनवरी 2024 ) ALWAR NEWS नेता प्रतिपक्ष एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली ने अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के गांव केरवा जाट में आज विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन व शिलान्यास किया।
विधायक निधि कोष से ग्रामीणों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कराए जा रहे विकास कार्यों की श्रृंखला में आज नवसृजित पंचायत केरवाजाट के भवन निर्माण, स्कूल के बाउंड्री वाल, इंटरलॉकिंग सड़क तथा सिंगल फेस बोरिंग का नेता प्रतिपक्ष ने उद्घाटन व शिलान्यास किया।
जूली ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि मालाखेड़ा ब्लॉक के प्रत्येक गांव को चारों तरफ हाईवे से जोड़ने का निरंतर कार्य किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि वृहद स्तर पर सड़क निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं जिससे ग्रामीणों को समय की बचत होगी ।
उन्होंने कहा कि अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र को जिला मुख्यालय जैसी सभी सुविधाएं उपलब्ध कराना उनकी पहली प्राथमिकता है।
ग्रामीणों की मांग पर जूली ने सरकारी स्कूल की चारदीवारी, श्मशान घाट से नदी तक सड़क व पशु चिकित्सालय के लिए एक कमरा बनवाने की घोषणा भी की।
इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार के राज में किसान फिर एक बार खून के आंसू रो रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तरह से फैलियर साबित हो गई है। उन्होंने कहा कि लोग पेंशन के लिए, विद्यार्थी छात्रवृत्ति के लिए ,आम आदमी बिजली पानी के लिए तरस रहा है।
उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के राज में बनाए गए जिलों पर भी यह सरकार कैंची चलाने का काम कर रही है।
जूली ने इन विकास कार्यों का किया उद्घाटन व शिलान्यास
जूली ने नवसृजित पंचायत केरवा जाट के भवन निर्माण, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाउंड्री वॉल निर्माण कार्य, एस सी मोहल्ला में इंटरलॉकिंग टाइल्स निर्माण कार्य, मैंन रोड से दयाचंद के घर से सोहनलाल पंच के घर की ओर इंटरलॉकिंग कार्य, मैंन रोड से शमशान घाट की ओर डुमेड़ा इंटरलॉकिंग कार्य, मैंन रोड से हनुमान जी के मंदिर की ओर धामाडिया मोहल्ला इंटरलॉकिंग, सिंगल फेस बोरिंग निर्माण कार्य हरिशंकर गुप्ता के घर के पास डुमेड़ा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्रार्थना स्थल पर इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य एवं कार्यालय ग्राम पंचायत केयर बजट पंचायत समिति मालाखेड़ा का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर सरपंच छोटेलाल जाटव,रामेश्वर चौधरी,रूप सिंह केरवा,बुधराम, धारा सिंह, साजिद खान, नवाब खान, विजय, जोरमल चौधरी, सैकुल,हरिओम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें