अलवर ग्रामीण: विधायक टीकाराम जूली ने करोड़ों के विकास कार्यों का किया उद्घाटन, ग्रामीणों ने जताया आभार
![]() |
MLA-Tikaram-Julie-inaugurated-development-works-worth-crores-villagers-expressed-gratitude |
अलवर ग्रामीण: विधायक टीकाराम जूली ने करोड़ों के विकास कार्यों का किया उद्घाटन, ग्रामीणों ने जताया आभार
अलवर ( 5 जनवरी 2025 ) नेता प्रतिपक्ष एवं अलवर ग्रामीण विधायक टीकाराम जूली ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि सड़के ना केवल रोड कनेक्टिविटी को जोडने का काम करती है बल्कि विकास को गति देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के राज में अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विकास को तीव्र गति से पंख लगे जिसकी बदौलत आज क्षेत्र मे आमजन को सहुलियत मिल रही है।
उन्होंने कहा कि अलवर ग्रामीण क्षेत्र में बड़े स्तर पर विधायक निधि कोष से सड़कों सहित विभिन्न विकास कार्यो का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विधानसभा के सभी क्षेत्रों को दृष्टिगत रखते हुए विकास के नए आयाम स्थापित किए जा रहे है।
जूली रविवार को मालाखेड़ा ब्लॉक के गांव बालेटा, पूनखर एवं भंडोडी में करोड़ों रुपए की लागत से हुए विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
जूली ने ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में इंटरलॉकिंग सड़क,श्मशान घाट निर्माण, रिनिवल कार्यों, वाटर कूलर, ग्रेवल सडक, सिंगल फेस बोरिंग सहित पाइप लाइन का उद्घाटन किया।
जूली ने करोड़ो रूपये की लागत से हुए इन विकास कार्यो का किया उद्घाटन
जूली ने मालाखेडा ब्लॉक में करोडो रूपये की लागत से हुएविकास कार्यो गंाव बालेटा में भडोली रोड़ से खिलारी मेव के घर की ओर, हीरामल बाबा के स्थान से रामचंद्र के कुएं की ओर, बैंदाडा बास में इंटर लॉकिंग सड़क, भैसा घाटी से भाटाला बास, नदी से भाटाला बास तथा लाला यादव के धुन्धल से मेव की ओर ग्रेवल सड़क, देव नारायण स्क्ुल से मॉडल स्कुल तक एवं देव नारायण स्कुल के सामने से आरआरसी व मेवों की ढाणी की ओर पाइप लाईन डालने तथा बौकडा वाले हनुमान मंदिर में वाटर कुलर लगाने एवं हवासिंह के घर के पास सिंगल फेज बोरिंग साथ ही किसान सेवा केन्द्र एवं भूअभिलेख परिसर में इंटर लॉकिंग सडक निर्माण कार्य,
पूनखर में भौमिया मंदिर के पास सार्वजनिक स्थान पर चावंड माता मंदिर में अचलपुरी सड़क से अर्जन/सत्या जाट की ढाणी देवनारायण मीणा से बन्ना मीणा के मकान तक अहीर बास से कर्मी यादव की ढाणी की ओर फत्या के जोहड से हाजीपुर वालों की ढाणी तक मुख्य सड़क से सरबू मीणा की ढाणी तक मुख्य सड़क से बिल्लू यादव की ढाणी की ओर मुख्य सडक से मदन मीणा के घर की ओर, अहीर बास से हिंग्योटया बास (संत का नगंला) में इंटर लॉकिंग सडक तथा पूनखर से संत का नगंला सड़क का रिनिवल कार्य पूनखर नाई समाज, पूनखर प्रजापत समाज, पूनखर मीणा समाज,
साथ ही ग्राम भंडोडी में राम बैरवा के घर होते हुए सरपंच की ढाणी की ओर, रामस्वरूप बैरवा के घर से डाबंर रोड की ओर गोपी सिद्व का बास, कैलाष के मकान से रामनिवास जाट के खेत की ओर इंटर लॉकिंग सड़क सहित विभिन्न विकास कार्यो का उद्घाटन व षिलान्यास किया ।
ग्रामीणों ने जूली का जताया आभार, माला व साफा पहनाकर किया स्वागत
अलवर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में हुए विभिन्न विकास कार्यो के उद्घाटन व षिलान्यास समारोह के अवसर पर ग्रामीणों ने ग्रामीण विधायक जूली का आभार जताते हुए माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन हिम्मत सिंह, उपप्रधान महेश सैनी, हटया खान,ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र सावित्री मीणा,संजीव बारेठ,शम्मा खान,सरपंच हजारी मीणा,जगदीश, हरिकिशन मीणा,कैलाश जाटव, भगवंती देवी मीणा,योगेश मेहता,निहाल गुर्जर, मीरा धर्म सिंह यादव, कमल सिंह चौधरी, रामखिलाड़ी मीना, मातादीन शर्मा,योगेश शर्मा, महादेव प्रसाद मीणा, शेर सिंह यादव,इंदर मीणा पृथ्वीपुरा,अनिल दुबे,राधेश्याम यादव,नवाब खान,दिनेश मीणा,योगेश मीणा, सैकुल खान,अतुल नाथ योगी,खेमचंद मीणा,हरकेश मीणा,हिमांशु शर्मा,सुरेश मीणा,बाबूलाल बैरवा,जीतू मीणा, सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें