एनडीपीएस एक्ट: लंबे समय से फरार मादक पदार्थ सप्लायर भजनलाल गिरफ्तार - JALORE NEWS
![]() |
NDPS-Act-Bhajanlal-a-drug-supplier-who-was-absconding-for-a-long-time-arrested |
एनडीपीएस एक्ट: लंबे समय से फरार मादक पदार्थ सप्लायर भजनलाल गिरफ्तार - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 5 जनवरी 2025 ) जिले में नशाखोरी और मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में जालोर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद्र यादव के निर्देशन में रामसीन थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत लंबे समय से फरार मुख्य तस्कर भजनलाल पुत्र पुनमाराम विश्नोई (25 वर्ष), निवासी करड़ा, को गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई नशे के अवैध कारोबार पर कड़ा प्रहार मानी जा रही है।
12 अप्रैल 2023 का मामला:
भीनमाल थाना पुलिस ने सरहद पुनासा में कार्रवाई करते हुए आशुराम पुत्र रायचंद विश्नोई, निवासी पुनासा, के पास से 50 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद किया था। पूछताछ में आशुराम ने खुलासा किया कि यह मादक पदार्थ उसे राकेश कुमार पुत्र हरिराम विश्नोई, निवासी करड़ा, ने दिया था। राकेश ने इसे मुख्य सप्लायर भजनलाल से खरीदा था।
गिरफ्तार आरोपी:
इस मामले में पुलिस ने पहले ही तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था:
1. आशुराम पुत्र रायचंद विश्नोई (पूनासा)
2. राकेश कुमार पुत्र हरिराम विश्नोई (करड़ा)
3. बुधाराम विश्नोई (सेवड़ी)
लेकिन मुख्य सप्लायर भजनलाल पुलिस की पकड़ से बाहर था। पुलिस की सतर्कता और विशेष रणनीति के चलते रामसीन थाना टीम ने 4 जनवरी 2025 को उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की टीम और कार्रवाई:
रामसीन थानाधिकारी श्री तेजू सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने यह कार्रवाई अंजाम दी। टीम में शामिल सदस्य:
श्री तेजू सिंह (थानाधिकारी)
श्री पुनमाराम (हेड कांस्टेबल)
श्री रामनिवास (कांस्टेबल)
श्री नरपतसिंह (कांस्टेबल)
यह पूरी कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा और वृताधिकारी श्री अन्नराज सिंह राजपुरोहित के निकटतम सुपरविजन में हुई।
एसपी ज्ञानचंद्र यादव का बयान:
गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया देते हुए पुलिस अधीक्षक श्री ज्ञानचंद्र यादव ने कहा,
"जालोर पुलिस नशे के अवैध कारोबार पर कड़ा प्रहार करने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्य तस्कर भजनलाल की गिरफ्तारी हमारी टीम की कुशलता और प्रतिबद्धता का परिणाम है। नशे के खिलाफ इस अभियान को और तेज किया जाएगा, ताकि समाज को इस गंभीर खतरे से बचाया जा सके। मादक पदार्थ तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा।"
पुलिस की रणनीति और सफलता:
रामसीन थाना अधिकारी श्री तेजू सिंह और उनकी विशेष टीम ने 4 जनवरी 2025 को भजनलाल को दबोचने में सफलता पाई। यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मोटाराम गोदारा और वृताधिकारी श्री अन्नराज सिंह राजपुरोहित के निकटतम सुपरविजन में की गई।
नशे पर पुलिस का शिकंजा:
जालोर जिले में नशाखोरी पर नियंत्रण के लिए पुलिस लगातार बड़े कदम उठा रही है। यह गिरफ्तारी पुलिस की रणनीति और सतर्कता का प्रमाण है। जिले में नशा मुक्त समाज बनाने के लिए पुलिस का यह अभियान आने वाले समय में और प्रभावी होगा।
-----------------------------------------
एक तिहाई हिस्से की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन सुनीं आवाज क्या बोले जाने - JALORE NEWS : निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो - 👇👇https://youtu.be/5XdVPR7ele8?feature=shared
👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें