School Holiday : राजस्थान के इन जिलों में शीतलहर को लेकर स्कूलों में छुट्टी, जारी किए आदेश
![]() |
Rajasthan-School-Holiday |
School Holiday : राजस्थान के इन जिलों में शीतलहर को लेकर स्कूलों में छुट्टी, जारी किए आदेश
जयपुर ( 6 जनवरी 2025 ) Rajasthan School Holiday : शीतलहर और कड़ाके की सर्दी के चलते राजस्थान के कई जिलों में सरकारी व निजी स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जयपुर, अलवर, बहरोड-कोटपूतली, कोटा, दौसा, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया है। इसको लेकर इन जिलों के जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर दिया है। स्कूलों में अवकाश बढ़ने से आसमान में पतंगबाजी का रोमांच भी बढ़ने की उम्मीद है।
कड़ाके की सर्दी के चलते आठवीं कक्षा तक के बच्चों के स्कूलों की छुट्टी की गई है। इसमें अलवर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बहरोड़-कोटपूतली जिले में 11 जनवरी तक अवकाश रहेगा। 12 जनवरी को रविवार होने के चलते अब इन जिलों में 13 जनवरी को स्कूल खुलेंगे। वहीं कोटा और भरतपुर में नौ जनवरी तक, जयपुर में 8 जनवरी तक और दौसा में सात जनवरी तक शीतकालीन अवकाश बढ़ाया है।
राजस्थान में कड़ाके की सर्दी एक बार फिर जोर पकड़ेगी। शीतलहर, कोहरा और बारिश का दौर शुरू होगा। मौसम विभाग ने इसका अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए भरतपुर, दौसा और अलवर जिले में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया है। इसको लेकर इन जिलों के जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर दिया है।
पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय
जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक मकर संक्रांति से पहले राजस्थान में एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना है। 10 से 12 जनवरी के बीच जयपुर, भरतपुर, बीकानेर और अजमेर संभाग के जिलों में बादल छाएंगे। कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इधर मंगलवार को अलवर, भरतपुर, अजमेर, दौसा, जयपुर, सीकर, श्रीगंगानगर, बीकानेर, हनुमानगढ़ आदि जिलों में कोहरे का यलो और आरेंज अलर्ट जारी किया है।माउंटआबू में सबसे कम तापमान
बीते 24 घंटे में सबसे कम न्यूनतम तापमान माउंटआबू का 3.8, जैसलमेर का 6.1 अलवर का 7.4, सिरोही का 8.7, जयपुर का 9.6, अजमेर का 10.7, वनस्थली का 8.9, लूणकरणसर का 9.9 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया।दौसा में 7 जनवरी को अवकाश घोषित (Dausa School Holiday)
मौसम विभाग की ओर जारी तेज सर्दी का अलर्ट को देखते हुए दौसा जिला कलक्टर ने जिले के सभी स्कूलों में 7 जनवरी को अवकाश घोषित कर दिया है। इसको लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। दौसा जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार ने बताया कि जिले में संचालित समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत कक्षा 1 से 8 तक के विद्यार्थियों का शीत लहर एवं ठंड के प्रकोप के मध्य नजर 7 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि अवकाश के दौरान स्टाफ यथावत कार्यरत रहेगा।अलवर में 11 जनवरी तक रहेगी छुट्टी (Alwar School Holiday)
अलवर जिले में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश बढ़ाया है। जिले में अब 11 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी रहेगी। इस संबंध में जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर दिए हैं। जिला कलक्टर आर्तिका शुक्ला की ओर से जारी आदेश में बताया कि मौसम विभाग की ओर जारी पूर्वानूमान के आधार पर शीतलहर और तेज सर्दी को देखते हुए 7 से 11 जनवरी तक जिले में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के समस्त सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में अध्यनरत विद्यार्थियों को शीतलहर और सर्दी के प्रभाव से बचाने एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मद्देनजर विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। यह अवकाश केवल छात्र-छात्राओं के लिए लागू रहेगा। शेष स्टाफ यथावत कार्य करता रहेगा।भरतपुर में 9 जनवरी तक रहेगा अवकाश (Bharatpur School Holiday)
वहीं भरतपुर के जिला कलक्टर डॉ. अमित यादव ने सरकारी व निजी स्कूलों में कक्षा एक से आठवीं के बच्चों का अवकाश 9 जनवरी तक घोषित कर दिया है। बता दें कि शिक्षा विभाग के शिविरा पंचाग के अनुसार स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक ही थे। लेकिन छह जनवरी को गुरु गोविन्द सिंह जयंती होने के कारण स्कूलों में अवकाश रहा है।शीतलहर व अत्यधिक ठंड के कारण विद्यार्थियों के अवकाश बढ़ोतरी जिलों के आदेश
एक टिप्पणी भेजें