श्रवणसिंह राव फिर बने रेडीमेड गारमेंट संगठन के अध्यक्ष - BHINMAL NEWS
![]() |
Shravan-singh-Rao-again-became-the-president-of-Readymade-Garment-Organization |
श्रवणसिंह राव फिर बने रेडीमेड गारमेंट संगठन के अध्यक्ष - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 12 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS रेडिमेड गारमेंट एसोशिएशन की बैठक वाराहश्याम सभा भवन में आयोजित की गई ।
जिसमें संगठन के हितों को लेकर विचार विमर्श किया गया । इस अवसर पर लगातार सार्वजनिक मेले लगने पर चिंता व्यक्त की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय कर ये तय किया गया की इसका विधी सम्मत हल निकालने का प्रयास संघ द्वारा किया जाएगा । बैठक में सर्वसम्मति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया ।
जिसमें संरक्षक अशोक शर्मा एवं सुरेश वैष्णव को मनोनीत किया गया । अध्यक्ष पद पर श्रवणसिंह राव, विधि सलाहकार अशोकसिंह ओपावत एवं सत्यवानसिंह राजपुरोहित को मनोनीत किया गया । इसी क्रम में उपाध्यक्ष भंवर मेहता, कांति पुरोहित, राजुभाई दर्जी, सचिव हीरालाल घांसी, सह सचिव लयाकत ख़ान, कोषाध्यक्ष भलाराम माली, उप कोषाध्यक्ष मसराराम देवासी, संगठन मंत्री कल्पेश श्रीमाली, सह संगठन मंत्री प्रदीप भाटी, प्रवक्ता मोंटुसिंह ईराणी, पियुष संघवी को सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया । साथ ही यह तय किया गया की संगठन की त्रैमासिक बैठक अनिवार्य रूप से रखी जाएगी ।
जिसमें समस्त सदस्यों की अनिवार्य उपस्थिति अत्यावश्यक है । कार्यकरिणी हर दो साल में नयी बनाई जाएगी । साथ ही नये सदस्यों को जोड़ने के लिए एक अभियान चलाकर संगठन को मजबूत बनाने का प्रयास किया जाएगा ।
इस अवसर पर जामताराम देवासी, लालाराम माली, भंवर मेहता, हीरालाल घांसी, हितेश घांसी, कल्पेशकुमार गोसाईं, शेरू भाई, बगदपुरी, धीरजकुमार, दीक्षीत वैष्णव, भलाराम, अशोककुमार, दीपककुमार, कान्तिलाल, अशोक शर्मा, लाखाराम मेघवाल, चतराराम, लाभुराम देवासी, लालराम माली, मुकेशकुमार, मसराराम, जाकीरभाई, मुस्ताक़ खां, मनसुखकुमार, राजेशकुमार, पियुष संघवी, सुरेश वैष्णव सहित अधिकांश सदस्यों की उपस्थिति रही । उक्त जानकारी संगठन के मीडिया प्रभारी ललित होंडा ने दी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें