टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान , म्हारे गांव टीबी ना पसारें पावं थीम पर हुआ टीबी रोग जागरूकता गतिविधि का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
TB-free-Gram-Panchayat-campaign |
टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान , म्हारे गांव टीबी ना पसारें पावं थीम पर हुआ टीबी रोग जागरूकता गतिविधि का आयोजन - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 31 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS चिकित्सा विभाग द्वारा टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले की चिन्हित ग्राम पंचायत एवं विघालय में टीबी रोग के प्रति जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर टीबी रोग के बारे में जागरूक किया गया।
जिला क्षय रोग अधिकारी डा. असीम परिहार ने बताया कि टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान के तहत जिले की चिन्हित ग्राम पंचायत में समय समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, इसी संदर्भ में शुक्रवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रायपुरिया में म्हारे गांव टीबी ना पसारे पांव थीम पर जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर विघार्थियों को टीबी रोग के प्रति जागरूक किया गया।
उन्होने बताया कि अभियान के तहत जागरूकता गतिविधि के दौरान विघार्थियों को टीबी रोग की रोकथाम, लक्षण, जांच, डाट्स उपचार पद्वति, निक्षय पोषण योजना, निक्षय मित्र आदि विषयों पर विस्तृत जानकारी देते हुए अपनी ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त बनाने की शपथ ली गई। साथ ही टीबी रोग विषय पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस दौरान विद्यालय स्टाफ रमेश देवासी, राजेन्द्र शेखावत, सरिता, पुष्पा किरण, उत्तम रावल, सविता चौधरी, आमीन, उदयवीर, सुरेन्द्र सिंह एएनएम शिलो शेखु, आशा दाड़मी देवी, रेवन्ती सरस्वती उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें