जिला विप्र फाउंडेशन द्वारा नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष राजपुरोहित का किया विशेष स्वागत अभिनंदन - BHINMAL NEWS
![]() |
Wishing-everyone-s-cooperation-to-strengthen-the-BJP-organization-Rajpurohit |
भाजपा संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी के सहयोग की कामना : राजपुरोहित - Wishing everyone's cooperation to strengthen the BJP organization: Rajpurohit BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 29 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS स्थानीय चंडीश्वर महादेव मंदिर परिसर में विप्र फाउंडेशन जालोर द्वारा नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित के सम्मान हेतु स्वागत समारोह स्थानीय खंड के प्रदेश महामंत्री दिनेश दवे, जिलाध्यक्ष नैनसिंह राजपुरोहित, जिला महामंत्री डॉ घनश्याम व्यास व समाज सेवी शेखर व्यास, बद्रीनारायण गौड़ के आतिथ्य में आयोजित हुआ l
कार्यक्रम के दौरान नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित ने अपने सम्बोधन में कहा कि भाजपा संगठन को मजबूत करने के लिए आप सभी का सहयोग अपेक्षित है । उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र के विकास के लिए मैं सदा तत्पर रहूँगा ।
इस अवसर पर दिनेश दवे नवीन प्रदेश महामंत्री ने कहा कि देश और समाज के उत्थान में हर व्यक्ति की भूमिका अहम है। समाज में शांति, न्याय और सद्भावना को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ हमारी जिम्मेदारी है कि विप्र समाज हर क्षेत्र में प्रगति की दिशा में कदम बढ़ाते रहें । उन्होंने कहा कि राष्ट्र विकास के साथ-साथ विरासत का संरक्षण करने की प्रेरणा दी है।
समाज सेवी शेखर व्यास ने कहा कि जन सेवा के कार्यों से विप्र समाज अपने ध्येय ‘सर्वे जना सुखिनो भवन्तु’ को चरितार्थ कर रही है। जिलाध्यक्ष नेनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि ब्राह्मण समाज हमारी सामाजिक और सांस्कृतिक धारा को दिशा देने वाला महत्वपूर्ण स्तंभ रहा है । प्रदेश महामंत्री डॉ घनश्याम व्यास ने अपनी समृद्ध धरोहर, प्रकृति, स्वच्छता, संस्कृति और विविधताओं का दर देश के हर समाज के वंचितों के उत्थान के लिए संकल्पित भाव से काम कर रहे हैं । ताकि विकसित भारत का संकल्प सही मायने में पूरा हो सके। उनके इस संकल्प को पूरा करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना है।
भाजपा शीर्ष नेतृत्व द्वारा विप्र समाज सहित 36 कौम के जन-जन के हृदय सम्राट, विप्र गौरव जसराज राजपुरोहित भाजपा जिलाध्यक्ष पद पर नव निर्वाचित हुए हैं l विप्र फाउंडेशन द्वारा नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष का साफा, अंगवस्त्र, शॉल, श्रीफल, विप्र गौरव अलंकार पत्रक द्वारा स्वागत सम्मान किया गया । साथ ही स्मृति चिन्ह के रूप में भगवान परशुराम का चित्र भेंट किया गया l
कार्यक्रम के दौरान नव निर्वाचित भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित विप्र ने उपस्थित वरिष्ठ जनों को साफा पहना कर अभिनन्दन किया । जिसमें बद्री
नारायण गौड़, माणकमल भंडारी, नैनसिंह राजपुरोहित सहित कई लोगों का सम्मान किया गया ।
कार्यक्रम में समाज सेवी शेखर व्यास, विप्र फाउंडेशन जालोर संरक्षक बद्रीनारायण गौड़, जगदीश रामावत, दरगाराम पुरोहित,भीनमाल ब्लॉक अध्यक्ष वासुदेव अवस्थी, ब्लॉक महामंत्री राजेन्द्र बैष्णव, चिकित्सा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रविशंकर दवे, जिला सेवा प्रमुख मुकेश शर्मा, हरचंद पुरोहित, सुरेश पारीक, जिला कार्यकारिणी सदस्य रमेश दवे धुम्बडिया, महिला विंग जिला उपाध्यक्ष बहन कंचन वैष्णव, रिंकू शर्मा, मंजु वैष्णव, बहन छाया वैष्णव, युवा जिला उपाध्यक्ष प्रशान्त त्रिवेदी, नरोतम त्रिवेदी, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, सुभाष दवे, प्रवीण दवे, सुरेश वौरा, राजा शर्मा, रमेश शर्मा, श्यामसुंदर शर्मा सहित कई लोग उपस्थित थे। विप्र फाउंडेशन के कार्यक्रम का संचालन डॉ घनश्याम व्यास ने किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें