हिन्दु को स्वयं जागने का एवं औरों को जगाने का समय आ गया है : वसंत वेदमुथा - BHINMAL NEWS
![]() |
Cultural-programs-were-a-hit-during-the-annual-festival-celebration |
वार्षिकोत्सव समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची - Cultural programs were a hit during the annual festival celebration
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 29 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS आदर्श विद्या मंदिर परिवार द्वारा आयोजित महाकुंभ संगम 2025 वार्षिक उत्सव कार्यक्रम बड़े ही उल्लास पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम की शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । इसके बाद मां सरस्वती वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। अतिथियों का परिचय एवं स्वागत कार्यक्रम में बसंतकुमार वेदमूथा, अशोक राठी, दर्शन शर्मा, राजेंद्रप्रसाद, डॉ श्रवण मोदी का तिलक, मोली, दुपट्टा एवं स्मृति चिन्ह देकर उनका अभिनंदन किया गया ।
रंगारंग कार्यक्रमों में ए धरती वीरा री, सीताराम, तिरंगा शान अपनी, कविता पाठ, सूरज पर हम करे सवारी, धरती धोरा री आदि भिन्न-भिन्न नृत्य एवं सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किए गए । कार्यक्रम में नाटक तथा पिरामिड के साथ ही शारीरिक प्रदर्शन भी किया गया । कार्यक्रम के दौरान विद्या मंदिर की इकाइयों के प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय वृत तथा वर्ष भर के शैक्षिक व सह शैक्षिक कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय, तृतीय आने वाले भैया-बहनों को पुरस्कृत किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वसंत वेदमुथा ने कहा कि अब समय आ गया है कि हिन्दु मात्र को जागना होगा एवं औरों को जगाना होगा । उन्होंने हिन्दुत्व की परिभाषा बताते हुए कहा कि आगे आने वाला समय बहुत ही कठिन है, इसलिए हम सबको संभल कर रहना होगा । शिक्षाविद् अशोक राठी ने कहा कि हमें शिक्षा के साथ ज्ञान का भी महत्व समझना चाहिए । कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ श्रवण मोदी द्वारा भारत व भारत की संस्कृति तथा उसके मूल्य के बारे में विस्तारित रूप से बताया । उन्होंने अपने जीवन में भोजन के महत्व पर भी प्रकाश डाला । बालुराम चौधरी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के अंत में घोष प्रदर्शन तथा भारत माता पूजन किया गया।
कार्यक्रम में अजय गुप्ता, नरेंद्र आचार्य, भंवरलाल कांनूगो, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, नारायण जांगिड़, प्रताप पुरोहित, हरीश सुथार, दलपतसिंह, सुरेश पारीक, नरेंद्रसिंह, अमित व्यास, उर्मिला खंडेलवाल, प्रमोद दवे, रंजन, हनुमान दवे, नीमा आचार्य, मुकेश जीनगर, श्रवण सोनगरा, जिला समिति सदस्य, स्थानीय समिति सदस्य, सभी विद्यालयों के आचार्य, दीदी, अभिभावक गण तथा नगरवासी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें