उप खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस पर 39 लोग हुए सम्मानित - BHINMAL NEWS
![]() |
39-people-were-honored-on-sub-division-level-Republic-Day |
उप खंड स्तरीय गणतंत्र दिवस पर 39 लोग हुए सम्मानित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 27 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWS स्थानीय शिवराज स्टेडियम में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर ध्वजारोहण अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौलतराम चौधरी ने कर एवं परेड की सलामी ली । विभिन्न विद्यालय द्वारा मार्च फास्ट, व्यायाम प्रदर्शन, घोष प्रदर्शन सहित कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि गणतंत्र दिवस के दिन हम संकल्प लें कि हम देश के प्रति अपने कर्तव्यों का पूरी निष्ठा के साथ पालन करेंगे। देश की अखंडता और एकता को बनाए रखने की दिशा में काम करेंगे। अपने साथ दूसरे के अधिकारों का भी ध्यान रखेंगे। इस दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। देश भक्ति समूह नृत्य मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा तू...... समूह नृत्य आरंभ है प्रचंड है......, एकल गायन तेरी ममता पर मिटेंगे......, वंदे मातरम..... , शताब्दी संकल्प भाषण, आज दिल पर हाथ रख... पैरोडी वीर रस कविता, माय भवानी, मार्शल आर्ट प्रदर्शन, समूह नृत्य जीते हैं चल...., व्यायाम प्रदर्शन पिरामिड देश भक्ति से ओतप्रोत सामूहिक , नृत्य ,पिरामिड, योगा सहित अन्य कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई । कार्यक्रम के दौरान परेड में प्रथम स्थान एनसीसी राजकीय महाविद्यालय एवं दूसरा स्थान एनसीसी राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भीनमाल की टीम रही । वही चिकित्सा विभाग, वन विभाग, पंचायत विभाग द्वारा झांकी की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान उल्लेखनीय कार्य करने पर 39 लोगों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक डॉ समरजीतसिंह, पुलिस उप अधीक्षक अन्नराजसिंह राजपुरोहित, पुलिस निरीक्षक रामेश्वर भाटी, जोधपुर डिस्काॅम के भरत देवड़ा, पालिका अधिशाषी अधिकारी तेजराज भंडारी, डाॅ रमेश देवासी, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारी, छात्र-छात्राएं गणमान्य नागरिक लोग उपस्थित थे। मंच संचालन एंकर मीठालाल जांगिड़ ने किया । कार्यक्रम के दौरान शाम को वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमे माघ रेड विजेता व उप विजेता माघ ब्ल्यू रही । एम्पायर की भूमिका बंशीलाल गौड व उत्तम काबावत ने निभाई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें