हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्रता दिवस, भामाशाह ने इन्वेटर ओर कम्प्यूटर सेट भेंट किया - BHINMAL NEWS
![]() |
Republic-Day-was-celebrated-with-great-enthusiasm-Bhamashah-presented-inverter-and-computer-set |
हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्रता दिवस, भामाशाह ने इन्वेटर ओर कम्प्यूटर सेट भेंट किया - BHINMAL NEWS
पत्रकार टीकमाराम भाटी भीनमाल
भीनमाल ( 27 जनवरी 2025 ) BHINMAL NEWSनिकटवर्ती राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय विद्यालय नवापुरा चौपावतान मे 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
संस्थाप्रधान गलबाराम ने बताया की कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते सरपंच खेमराज देसाई उपस्थित रहें। वही विशिष्ट अतिथि के नाते कपूराराम चौधरी, महादेवाराम चौधरी, भैराराम चौधरी, गणेशाराम चौधरी, वचनाराम मेघवाल उपस्थित रहें।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा झंडा फहराया गया, इसके बाद एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। इस मौक़े पर भामाशाह और प्रतिभाशाली छात्र- छात्राओ को सम्मानित किया गया। इस दौरान धनाराम चौधरी द्वारा विद्यालय मे इन्वेटर भेंट किया गया, अशोक कुमार घांची द्वारा मिष्ठान्न व्यवस्था, राजूराम चौधरी द्वारा भोजन व्यवस्था, अमराराम मेघवाल द्वारा कम्प्यूटर सैट, बाटा बनाने का कूकर देने की घोषणा की गई साथ ही उनके द्वारा साउंड व्यवस्था की गई। मनाराम द्वारा अलमारी, नरसाराम चौधरी द्वारा बच्चो हेतु 200गिलास, कपूराराम चौधरी द्वारा इलेक्ट्रॉनिक बैल और प्रोजेक्टर भेंट किया गया। जैसाराम द्वारा बच्चो को टिफिन दिए गए।
इस अवसर पर बगाराम मेघवाल, हरचंदराम चौधरी सहित सैकड़ो गणमान्य ग्रामीण उपस्थित रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें