अस्मिता योगासन लीग (नेशनल) खेलो इंडिया के तहत सफल आयोजन संपन्न - JALORE NEWS
![]() |
Asmita-Yogasana-League-National-successfully-organized-under-Khelo-India |
अस्मिता योगासन लीग (नेशनल) खेलो इंडिया के तहत सफल आयोजन संपन्न - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
नई दिल्ली ( 8 जनवरी 2025 ) 5 से 7 जनवरी 2025 तक आनंद धाम, बक्करवाला, नांगलोई, नजफगढ़ रोड, नई दिल्ली में अस्मिता योगासन लीग (नेशनल) का सफल आयोजन हुआ। यह प्रतियोगिता खेलो इंडिया के तत्वावधान में आयोजित की गई, जिसमें देशभर के प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।
इस आयोजन में वांछित फाउंडेशन, दिल्ली की संस्थापिका एवं राष्ट्रीय अध्यक्षा, डॉ. सुनीता मेहरोत्रा, जो एक प्रशिक्षित और उत्कृष्ट श्रेणी की योग आचार्य हैं, ने प्रमुख भूमिका निभाई। डॉ. मेहरोत्रा ने खेलो इंडिया के ब्रांड एंबेसडर भाई रोहतास चौधरी, पतंजलि योग समिति के पूर्व राज्य प्रभारी भाई पवन कुमार, इंद्रप्रस्थ योगासन स्पोर्ट्स के अध्यक्ष भाई रचित कौशिक और उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स के सचिव भाई रोहित कौशिक को आयोजन में उनके योगदान के लिए धन्यवाद प्रेषित किया।
डॉ. सुनीता मेहरोत्रा ने इस अवसर पर कहा, "मैं योग के प्रति वचनबद्ध हूं। योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को सुधारता है, बल्कि मानसिक रोगों को दूर करने में भी सहायक है।" उन्होंने यह भी बताया कि योगासन को जल्द ही ओलंपिक खेलों में शामिल करने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे बच्चों के भविष्य को नई दिशा और उज्जवल अवसर मिलेंगे।
डॉ. मेहरोत्रा ने आयोजन की सफलता में योगदान देने वाली पूरी टीम और भाई डॉ. जयदीप आर्य को विशेष रूप से धन्यवाद दिया।
इस आयोजन ने योग के महत्व को राष्ट्रीय स्तर पर नई ऊंचाई दी और प्रतिभागियों में उत्साह और जागरूकता का संचार किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें