जालोर उपखण्ड अधिकारी ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण - JALORE NEWS
![]() |
Jalore-subdivision-officer-inspected-the-district-hospital |
जालोर उपखण्ड अधिकारी ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 8 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी ने बुधवार को प्रातः 11 बजे जिला चिकित्सालय जालोर का औचक निरीक्षण कर आवश्यक व्यवस्थाएँ देखी।
निरीक्षण के दौरान जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी ने जिला चिकित्सालय में व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कार्मिकों के उपस्थिति रजिस्टरों की जाँच करने के साथ ही रजिस्ट्रेशन काउन्टर, मेल मेडिकल वार्ड, फिमेल वार्ड, आईसीयू, सर्जिकल वार्ड, रामाश्रय वार्ड, ब्लड बैंक लैब एवं अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।उन्होंने चिकित्सालय में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने व मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए।
उन्होंने वार्डों के निरीक्षण के दौरान मरीजों व उनके परिजनों से वार्ता कर अस्पताल में मिल रही सुविधाओं व उपचार के बारे में जानकारी ली तथा कार्मिकों को निर्देशित किया कि मरीजों को देय उपचार व सुविधाओं में किसी भी प्रकार की कोताही नहीं बरते।
इस दौरान प्रमुख चिकित्साधिकारी डॉ. पूनम टांक सहित चिकित्साधिकारी व कार्मिक उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें