जिला कलक्टर ने जालोर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के कैलेण्डर का किया विमोचन - JALORE NEWS
![]() |
District-Collector-released-the-calendar-of-Jalore-Central-Co-operative-Bank |
जिला कलक्टर ने जालोर सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के कैलेण्डर का किया विमोचन - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालोर ( 8 जनवरी 2025 ) JALORE NEWS जालोर सेन्ट्रल को-ऑपरेटि बैंक जालोर की विविध ऋण योजनाओं का व्यापक प्रसार-प्रसार करने, बैंक के अमानत धारकों, व्यवसायियों, ग्राहकों एवं जन साधारण को बैंक के प्रति आकर्षित कर बैंक अमानतो में वृद्धि करने एवं बैंक के व्यवसाय में विकासोन्मुख कार्ययोजना अनुरूप वृद्धि कर प्रगति करने के लिए बैंक द्वारा मुद्रित करवाए गए वर्ष-2025 के कैलेण्डर का विमोचन बैंक के प्रशासक एवं जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के.गावंडे, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजौरिया, बैंक प्रबन्ध निदेशक ओमपाल सिंह भाटी, उप रजिस्ट्रार सुनील वीरभान, बैंक अधिकारी महेन्द्र सिंह राव एवं चैनाराम परिहार द्वारा किया गया।
इन कैलेण्डरों को बैंक के अधीन ग्राम सेवा सहकारी समितियो, व्यवसासियों, अमानत धारकों व ग्राहकां में वितरित किया जाकर बैंक की विविध योजनाओं, बैंक द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें