राजकीय देवनारायण आदर्श बालिका छात्रावास में बसंत पंचमी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया - JALORE NEWS
![]() |
Basant-Panchami-festival-was-celebrated-with-great-enthusiasm |
राजकीय देवनारायण आदर्श बालिका छात्रावास में बसंत पंचमी महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया - JALORE NEWS
जालौर ( 2 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS राजकीय देवनारायण आदर्श बालिका छात्रावास में आज समर्पण सेवा संस्थान सांचौर द्वारा बसंत पंचमी का महोत्सव कार्यक्रम हषोल्लास के साथ मनाई गई। महोत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती की तस्वीर के आगे दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
संस्थान अध्यक्ष उर्मिला दर्जी द्वारा छात्राओं को माता सरस्वती के गुणों, आदर्शों व विचारों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर छात्राओं को अच्छे कर्म,सच्ची विधा अध्यन करने की प्ररेणा दी। छात्राओं ने मां सरस्वती की तस्वीर के आगे शीश नवाकर उज्जवल भविष्य की कामना की। तथा संस्था अध्यक्ष ने छात्राओं को बताया कि इस दिन लोग देवी सरस्वती की पुजा करते हैं और उनसे ज्ञान, बुध्दि ओर कला का आर्शीवाद मांगते हैं।यह त्यौहार छात्रों, शिक्षकों, कलाकारों और संगीतकारो के लिए विशेष रूप से महत्वपूर्ण है। इस दिन पीले रंग का विशेष महत्व होता है।
लोग पीले वस्त्र धारण करते हैं और पीले रंग के फुल,फल , ओर मिठाई देवी सरस्वती को अर्पित करते हैं।
इस अवसर पर समर्पण सेवा संस्थान अध्यक्ष उर्मिला दर्जी, सचिव जोशना कुमारी, भावना वेगड़, पुष्पा,गटु देवी, गुड्डी, लीला, सहित कई छात्राएं उपस्थित रहीं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें