मोदरान पुलिस चौकी में सीएलजी बैठक मे शांति वार्ता को लेकर चर्चा - MODRAN NEWS
![]() |
Discussion-on-peace-talks-in-CLG-meeting-at-Modran-Police-Station |
मोदरान पुलिस चौकी में सीएलजी बैठक मे शांति वार्ता को लेकर चर्चा - MODRAN NEWS
पत्रकार जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 23 फरवरी 2025 ) MODRAN NEWS जालोर जिले के रामसीन थाने के अंतर्गत मोदरान पुलिस चौकी में रविवार को पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव के नेतृत्व में रामसीन पुलिस थाना अधिकारी तेजूसिंह ने सीएलजी सदस्यों, पुलिस मित्र, सुरक्षा सखी और ग्राम रक्षक सदस्यों के साथ ग्रामीण जनता के साथ बैठक आयोजित किया। इस बैठक में सुरक्षा सखीयों के नहीं आने पर चौकी प्रभारी को सवाल जबाव किया ।
रामसीन सर्किल थाना अधिकारी तेजूसिंह की मौजूदगी बैठक में मोदरान रेलवे स्टेशन की यातायात जाम व सडक पर पार्किंग नहीं करने ईत्यादि व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई।
थाना प्रभारी सिंह ने पुलिस चौकी प्रभारी भुराराम से आदेश देकर जल्द से जल्द जाम वाले चौराहों व सडक मार्ग पर पुलिस यातायात व्यवस्था सुचारू करने की बात कहा।
उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था को सुधारने में जनता का सहयोग जरूरी है। लोगों से अपील की गई कि वे अपनी गाड़ियों को नियमों के अनुसार सडक पर नहीं खड़ी करें, जिससे व्यापारियों और दुकानदारों को कानूनी कार्रवाई का सामना न करना पड़े।
आगामी होली व अन्य त्योहारों की तैयारियों पर भी विचार-विमर्श किया गया।
मोदरान में श्री आशापुरी माताजी का विशाल मेले के आयोजन व होली मिलन समारोह को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने पर जोर दिया गया।
महाशिवरात्रि पर्व पर आयोजित कार्यक्रम एवं गांव में हो रही चोरीयो को रोकने के लिए सभी मिलकर व ग्राम पंचायत मिलकर कैमरे लगाने बारे बात रखी।
उन्होंने ग्रामीणों को बताया कि ट्रैफिक नियमों का पालन करें हेलमेट का उपयोग करें ताकि आपके साथ दुर्घटना होने की संभावना कम हो सकती है सीसीटीवी कैमरे लगाने एवं इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मंदिर है इसलिए विशेष करके मंदिरों में विशेष कार्यक्रम या त्योहार पर ही भगवान का श्रृंगार आभूषण से करें ताकि मन्दिरो में चोरीया न हो इस बात पर विषेश ध्यान देना चाहिए ।
सभी सदस्यों ने सहमति जताई। बैठक में सभी सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें