स्काउट गाइड के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम मंगलवार को - BHINMAL NEWS
![]() |
Various-programs-under-the-aegis-of-Scout-Guide-on-Tuesday |
स्काउट गाइड के तत्वावधान में विभिन्न कार्यक्रम मंगलवार को - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 23 फरवरी 2025 ) BHINMAL NEWS राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ, विप्र फाउंडेशन जालोर, खेतावत फाइनेंस की ओर से दो दिवसीय कार्यक्रम मंगलवार से आयोजित किया जायेगा । ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम को लेकर जन जागरूकता रैली एवं विविध विद्यालय में प्रतियोगिताओ का आयोजन भी होगा।
राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, चाणक्य विद्यापीठ, केरियर एकेडमी, दिव्य ज्योति स्कूल, सेंट जेवियर्स स्कूल, संतोषी माता स्कूल, ज्ञान दीप विद्यालय, जय हिन्द पब्लिक स्कूल, जुंजानी, भादरडा, कावतरा सहित स्थानीय स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे l
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि मंगलवार को खेतावत मैरिज हॉल में ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में निबंध, रंगोली, पोस्टर, मॉडल, रैली और सांस्कृतिक गतिविधियां शामिल होंगी। एडवोकेट भंवरसिंह देवड़ा, डॉ अक्षय बोहरा, माणकमल भंडारी, जबराराम भाटी, जब्बार खां कादरी, निंबाराम चौधरी, सांवलसिंह लोल, शांतिलाल जीनगर, मनोज दवे, डॉ किशोर माली, नरेश सुन्देशा, विष्णुदत्त व्यास, रेवत जांगिड़, भंवरलाल विश्नोई, मदन माली, हरीशकुमार द्वारा विविध विद्यालयो से संपर्क कर ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं I डॉ घनश्याम व्यास ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं के समाधान के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें