रावणा राजपूत समाज जालौर की जिला बैठक 2 मार्च को आयोजित - JALORE NEWS
![]() |
District-meeting-of-Rawana-Rajput-Samaj-Jalore-organized-on-2nd-March |
रावणा राजपूत समाज जालौर की जिला बैठक 2 मार्च को आयोजित - JALORE NEWS
पत्रकार श्रवण कुमार ओड़ जालोर
जालौर ( 27 फरवरी 2025 ) JALORE NEWS रावणा राजपूत महासभा व युवा महासभा की जिला बैठक 2 मार्च को प्रातः 11:00 बजे श्री राणी सा कृषि फार्म एवं रिसोर्ट, हरजी गांव में आयोजित होगी। बैठक की अध्यक्षता महासभा जिला अध्यक्ष राजू सिंह राजपुरा करेंगे, जिसमें सरंक्षक मंडल के सदस्यगण भी उपस्थित रहेंगे।
युवा महासभा जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्रवणसिंह सिसोदिया ने बताया कि इस बैठक में जालौर जिले की सभी तहसीलों से महासभा एवं युवा महासभा के पदाधिकारी भाग लेंगे। बैठक का मुख्य उद्देश्य युवा महासभा के वर्तमान कार्यकाल की समाप्ति को लेकर आवश्यक चर्चा करना है। वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 13 मार्च को पूर्ण हो रहा है, जिसके चलते यह बैठक युवा महासभा की अंतिम बैठक होगी।
जिला महासभा महामंत्री राजू सिंह बड़गांव ने जालौर जिले के समस्त समाजबंधुओं से बैठक में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें