स्काउट गाइड विद्यार्थियो ने सेवा के साथ सेल्फी प्वाइंट द्वारा ऊर्जा संरक्षण का दिया संदेश - BHINMAL NEWS
![]() |
Scout-Guide-students-gave-the-message-of-energy-conservation-through-service-and-selfie-point |
स्काउट गाइड विद्यार्थियो ने सेवा के साथ सेल्फी प्वाइंट द्वारा ऊर्जा संरक्षण का दिया संदेश - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 27 फरवरी 2025 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती ग्राम भादरडा में आयोजित शिव रात्रि के उपलक्ष्य में मेले के दौरान राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ, विप्र फाउंडेशन द्वारा ऊर्जा संरक्षण के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये ।
कार्यक्रम के आयोजन में ऊर्जा संरक्षण को लेकर जनजागरूकता सेल्फी प्वाइंट के तहत ऊर्जा संरक्षण का आयोजन का संदेश दिया गया । भादरड़ा में भीखाराम विश्नोई अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, मनोजकुमार दवे प्राचार्य की उपस्थिति व डॉ घनश्याम व्यास सचिव स्काउट की अध्यक्षता तथा नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, दिनेश दवे प्रदेश महामंत्री विप्र फाउंडेशन, किशोर प्रजापति प्रसिद्ध कूड़ो विशेषज्ञ, नरेश सुंदेशा के विशिष्ठ आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया l ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भादरड़ा, शिव बाल निकेतन, इंद्रा पब्लिक स्कूल के विद्यार्थीयों ने भी आयोजन में भाग लिया l ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम के आयोजन में विद्यार्थियो द्वारा विविध पोस्टर बनाकर ऊर्जा संरक्षण का संदेश दिया गया ।
मनोज दवे ने कहा कि सरकार की मंशानुरूप हमें भी ऊर्जा संरक्षण को सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल ऊर्जा के विविध आयामों को विस्तार से बताया गया l कार्यक्रम में खेताराम मुकवाना, सुरेंद्रसिंह, मुकेश सुखाडिया, नरेश सुन्देशा, मदन माली, हरीशकुमार द्वारा विविध विद्यालयो से संपर्क कर ऊर्जा संरक्षण कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया I
डॉ घनश्याम व्यास ने स्वागत भाषण में बताया कि ग्लोबल वार्मिंग जैसी समस्याओं के समाधान के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में क्षेत्र के विविध शिक्षाविद शामिल हुए। एसीबीओ भीखाराम विश्नोई ने ऊर्जा संरक्षण जैसे पवित्र कार्य में सेवा भावियों सहित कार्यकर्ता बंधुओं के सेवा कार्य में योगदान देने पर आभार व्यक्त किया l
नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी ने बताया कि सेवा करने के लिए हमारे पास हौसले की जरूरत होती है । जिसकी रूचि होगी वह ही सेवा का लाभ ले सकता है । स्थानीय शिक्षा विभाग और समाज सेवी द्वारा कार्य करने पर विद्यार्थियो ने विविध पोस्टर मॉडल आदि तैयारियों में जुटकर अपना अपना प्रयास कर प्रतियोगिता में सफल होने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया l
विवेक जीनगर ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड विश्व का सबसे बड़ा वर्दीधारी संगठन है। यह विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में मदद करता है। स्काउट गाइड के प्रशिक्षित अभ्यर्थियों को रोडवेज बस में नि:शुल्क यात्रा सहित कई लाभ मिलते हैं। किशोर प्रजापति ने बताया कि सम्पूर्ण भारत वर्ष में भारत स्काउट गाइड की विश्वनीयता महत्वपूर्ण है l कार्यक्रम का संचालन मुकेशकुमार ने किया l
ये रहे उपस्थिति
इस अवसर पर नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, मनोज दवे, ओमप्रकाश विश्नोई, सत्यप्रकाश गोदारा, मुकेश सुखाडिया, विवेक जीनगर, सुरेंद्रसिंह, बचनराम राजपुरोहित, वेनाराम राजपुरोहित, मदन माली, नरेश सुन्देशा, हरीश माली, नेमलाल, बाबूलाल सैन स्काउटर,नवाराम मुंथला काबा, प्रतापदास तवाव, शिवशंकर दयाल सहित विविध शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे l
मेले में दी इन्होंने सेवा
भादरडा मेले में स्काउट गाइड में टीना, राहुल, मुकेश, धीरपा, संजू सहित कई विद्यार्थीयों ने अपनी-अपनी सेवाएं जलपान, बैठक व्यवस्था, पार्किग आदि के रूप में ग्रामीणों को अपना सहयोग दे रहे थे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें