सोनू एस राव के रिसर्च पेपर का इंटरनेशनल जर्नल ऑफ नोवल रिसर्च एंड डेवलेपमेंट में हुआ प्रकाशन - BHINMAL NEWS
![]() |
Sonu-S-Rao-s-research-paper-published-in-International-Journal-of-Novel-Research-and-Development |
सोनू एस राव के रिसर्च पेपर का इंटरनेशनल जर्नल ऑफ नोवल रिसर्च एंड डेवलेपमेंट में हुआ प्रकाशन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 फरवरी 2025 ) BHINMAL NEWS स्थानीय निवासी सोनू एस राव पुत्री सुरेशसिंह राव जो कि स्वामीनारायण विश्वविद्यालय कलोल में जैव प्रौद्योगिकी विभाग में पीएचडी कर रही है ।
उनके द्वारा लिखा गया रिसर्च पेपर जिसका विषय पादप ऊतक संवर्धन है, का इंटरनेशनल जर्नल ऑफ नोवेल रिसर्च एंड डेवलपमेंट में प्रकाशन हुआ । लेखिका पहले भी बायोटेक्नोलॉजी विभाग के प्लांट टिशू कल्चर की एक बड़ी कंपनी में एक वर्ष तक शोधकर्ता के रूप में कार्य कर चुकी है। जिसमें उन्होने कई प्रकार के पौधों जैसे बीज रहित नीबू, लाल अमरूद, केला, अनार आदि पर शोध कार्य किया हुआ है।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि लेखिका ने पिछले वर्ष जून माह में भी एक पुस्तक लिखी थी, जिसका प्रकाशन भी हुआ था । जीव विज्ञान की पुस्तक ब्रिज कोर्स के नाम से थी। यह पुस्तक कक्षा दसवी के बाद ग्यारहवीं में जीव विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए लिखी गई थी । जिसमें उन्हें मार्गदर्शन मिल सके, उनके विषय को आगे पढ़ने और समझने के लिए। लेखिका पिछले छह वर्ष से कक्षा ग्यारह और बारहवी के विद्यार्थियों को जीव विज्ञान पढा रही है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें