निराश्रित जीव जंतुओं के लिए पानी की पाइप लाइन लगाई गया - BHINMAL NEWS
![]() |
A-water-pipeline-was-installed-for-destitute-animals |
निराश्रित जीव जंतुओं के लिए पानी की पाइप लाइन लगाई गया - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 फरवरी 2025 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती तवाव ग्राम में रत्नागिरी माताजी पर्वत पर जीव जंतुओं एवं निराश्रित पशुओं के लिए पेयजल आपूर्ति को लेकर पाइप लाइन लगाई गई ।
आगामी दिनों में गर्मी के मौसम को देखते हुए यहां पर पानी की सख्त जरूरत रहती है । इसी को ध्यान में रखते हुए रत्नागिरी पर्वत से करीबन 1800 फुट पाइप लाइन बिछा कर पानी की व्यवस्था के लिए जेसीबी से जमीन के अंदर पाइप डलवा कर उन्होंने पुण्य का काम किया ।
यहां पर 1800 फीट नीचे जाकर पाइप लाइन लगाई गई । गर्मी के समय में निराश्रित जीव जंतु दोनों साइड झाड़ी एवं पर्वत का इलाका है । इसलिए वह जीव जंतु भी ज्यादा है ।
गर्मी के मौसम में पानी की सख्त जरूरत होती है । इसलिए गो भक्त जयंतीलाल प्रजापत ने रत्नागिरी माताजी में 1800 फुट पानी की पाइप और उनकी जेसीबी से खड्डा डलवा कर जमीन में 5 फुट डलवा कर कार्य किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें