भव्य शोभा यात्रा के साथ जालोर महोत्सव का हुआ शुभारभ्भ , शोभा यात्रा का जगह-जगह किया स्वागत - BHINMAL Mahotsava 2025
![]() |
BHINMAL-Mahotsava-2025 |
भव्य शोभा यात्रा के साथ जालोर महोत्सव का हुआ शुभारभ्भ , शोभा यात्रा का जगह-जगह किया स्वागत - BHINMAL Mahotsava 2025
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 15 फरवरी 2025 ) BHINMAL Mahotsava 2025 : राजस्थान पर्यटन विभाग, जिला प्रशासन एवं जालोर विकास समिति के संयुक्त तत्वावधान में तीन दिवसीय जालोर महोत्सव के तहत शनिवार को प्रातः शोभा यात्रा को उपखण्ड अधिकारी नीरजकुमारी, तहसीलदार अश्विन मालू, नायब तहसीलदार मीठालाल जोशी, समन्वयक पंकज माली, माणकमल भंडारी, मीठालाल जांगिड, शोभा यात्रा संयोजक जबराराम भाटी, पालिका अधिशाषी अधिकारी तेजराज भंडारी, विकास अधिकारी राजकुमार की उपस्थिति में रवाना की गई ।
जालोर महोत्सव के तहत शनिवार को शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए प्रातः भव्य शोभा यात्रा निकली गई । शोभा यात्रा में सबसे आगे सजे- धजे ऊँट व घोडे शोभा यात्रा की शान बने हुए थे । इनके साथ घोष वादन, बैंड बाजे, ढोल नगाड़े, नासिक ढोल एवं शहर के स्कूल छात्र-छात्राओं की रैली में शहर के वरिष्ठ प्रबुद्ध नागरिक गण, माताएं, बहने, बच्चे व प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी विशाल रैली जुलूस के रूप में विवेकानंद सर्कल, सदर बाजार, मुख्य बाजार, पुरानी टंकी, अस्पताल रोड, जुंजाणी बस स्टैंड, होली चौक, हाई सैकेंडरी स्कूल से होते हुए कचहरी रोड स्कूल में समापन हुई ।
जिसमें नगर पालिका मंडल, संयुक्त व्यापार संघ, खाद्य व्यापार संघ, वस्त्र व्यापार संघ, यूथ फॉर नेशन संस्था, श्रीराम सेना, हितकारी सेवा संगठन, नागरिक कल्याण मंच, भारत विकास परिषद, भीनमाल विकास परिषद, हिंदू सेवा समिति, गुड मॉर्निंग ग्रुप, भीनमाल विकास समिति, गायत्री शक्तिपीठ, ब्रह्मगुप्त योग एवं विज्ञान समिति सहित शहर की अधिकांश संस्थाएं एवं संगठन के कार्यकर्ता, माताएं, बहिने इस जुलूस की शोभा बढ़ने के लिए सहभागी बने हुए थे ।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि शोभा यात्रा में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा के प्रबन्धक किशनसिंह गहलोत की अगुवाई में अधिकारियों एवं कर्मचारीयों ने भाग लेकर खारी रोड़ पर पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत एवं अभिनन्दन किया । शोभा यात्रा के दौरान शहरवासियों ने जगह-जगह पुष्पमाला, हार, पानी, शरबत, ठंडाई, फ्रुटी इत्यादि से शोभा यात्रा का स्वागत किया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें