ज्योति अब ज्वाला बनेगी अभियान को लेकर बैठक का किया आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
A-meeting-was-organized-regarding-the-Jyoti-will-now-become-a-flame-campaign |
ज्योति अब ज्वाला बनेगी अभियान को लेकर बैठक का किया आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 2 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS शहर के गायत्री शक्तिपीठ में ज्योति अब ज्वाला बनेगी अभियान के तहत ज्योति कलश यात्रा की व्यापक तैयारी और कार्ययोजना को मूर्त रूप देने हेतु बैठक का आयोजन किया गया ।
बैठक में शांतिकुंज हरिद्वार के महेन्द्र मोहन पारीक ने बताया कि वर्ष 2026 में बसंत पंचमी की गायत्री साधना के सूत्रधार पं. श्रीराम आचार्य द्वारा प्रज्ज्वलित अखण्ड दीप को अपने साधना कक्ष में हिमालय से लाकर स्थापित किया। उसका शताब्दी वर्ष हैं। साथ ही भगवतीदेवी शर्मा का भी जन्म शताब्दी वर्ष हैं। उनकी साधना की दिव्य ऊर्जा के संचार व ज्ञानप्रकाश को देश के हर घर में पहुंचाने के उद्देश्य से इस यात्रा का जिले में शुभ आगमन हो रहा हैं । उसके मंगल प्रवेश पर हर गांव, गली, मोहल्ले में इस ज्योति कलश यात्रा का विचरण होगा। इस हेतु व्यापक जनसंपर्क अभियान भी चलाया जाएगा।
बैठक में महेश व्यास ने विस्तृत कार्य योजना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि साधु-संतों और महापुरुषों के अनवरत दिव्य साधना के फलस्वरूप भारत वर्ष में आध्यात्मिक चेतना का संचार हो रहा हैं।यह युग परिवर्तन और सकारात्मक माहौल बनने का संकेत हैं। इस अवसर पर नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार माणकमल भंडारी एवं मुकेश सोलंकी का बहुमान किया गया ।
बैठक में सज्जनसिंह दूठवा, करणसिंह सेवड़ी, राणमल शर्मा, जोगाराम पटेल, हरिकृष्ण द्विवेदी, मोतीलाल सोलंकी, जसराज सुथार, दिलीप सोनी, कोलचंद सोनी, जेठाराम माली, नरेन्द्रआचार्य, जयरूपाराम माली, चतुर्भुज राठी, कन्हैयालाल खंडेलवाल, नरपतसिंह आर्य, हीरालाल सोलंकी, रमेशचंद्र अग्रवाल, मफ़ाराम माली, मनोहरसिंह, निरंजन बोहरा, मंछाराम, प्रताप पुरोहित सहित बड़ी संख्या में गायत्री परिजन उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें