ब्रह्माकुमारी राज योग केन्द्र द्वारा शिव जयन्ती के उपलक्ष्य में आयोजित किया भव्य कार्यक्रम - BHINMAL NEWS
![]() |
Tirthanand-Maharaj-told-about-the-four-forms-of-women |
तीर्थानन्द महाराज ने बताये नारी के चार स्वरूप - Tirthanand Maharaj told about the four forms of women
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 2 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS महाशिवरात्रि के पावन पर्व के उपलक्ष्य में स्थानीय प्रभु वरदान भवन में 89 वीं शिव जयन्ती का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खाण्डादेवल के महन्त तीर्थानन्द ब्रह्मचारी महाराज, अध्यक्षता राजयोगी ब्रह्माकुमारी डाॕ. गीता बहन एवं विशिष्ठ अतिथि के तौर पर भाजपा जिलाध्यक्ष जसराज राजपुरोहित, नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी उपस्थित रहे । सर्वप्रथम अतिथियों का दुपट्टा, शाॕल व ईश्वरीय सौगात प्रदान कर स्वागत किया गया ।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजपुरोहित द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर विधिवत् कार्यक्रम की शुरुआत की गई । राजपुरोहित ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि शिवरात्रि के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मुझे आमन्त्रित कर स्वागत करने एवं बोलने का अवसर दिया । इसके लिए में गीता बहन का आभारी हूँ । उन्होंने शिवरात्री की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर प्रकार की मदद के लिए मैं तत्पर रहूँगा ।
ब्रह्माकुमारी गीता बहन ने अपने उद्बोधन में शिव कौन ? उनके गुणवाचक नाम, उनके कर्तव्य, समस्त जीवों के कल्याणकारी, उनके ऊपर चढ्ने वाले पदार्थों का, व्रत, जागरण एवं सच्चे दिल की भक्ति आदि का आध्यात्मिक रहस्य को स्पष्ट करते हुए समस्त वैरभाव का त्यागकर मानवमात्र से सच्चा प्रेम करते हुए अपने तन, मन, और धन से सेवा करने का आव्हान किया ।अपने मन, वचन और कर्म से किसी को कष्ट पहुंचाए बिना सबके प्रति शुभभावना व शुभकामना रखते हुए सबका कल्याण करना ही सच्ची शिवरात्री मनाना है ।
कहा गया है कि जब बुद्धि का नाश होता है तो सर्वनाश होता है । आज डिजिटल के नाम पर लोगों का व्यवहार एवं कर्म क्या क्या गुल खिला रहा है । ऐसा लगता है कि दुनिया अब ज्यादा चलने वाली नहीं है । आओ हम सब मिलकर यह प्रतिज्ञा करे कि हम अपने दुर्गुणों का त्यागकर अपने जीवन को सद्गुणों से सजाए । यही सच्ची शिवरात्रि मनाना होगा । तीर्थानन्द महाराज ने अपना आशीर्वाद देते हुए बताया कि शिव ही सभी पिताओं का पिता है । शिव शक्ति के बिना मानव शव है । उन्होंने कहा कि शक्ति का नारी के रुप में चार स्वरुप है कन्या, देवी, माॕं और दुर्गा । हम सब इन चारों स्वरुपों की पुजा करते है । माॕं को ही पहला गुरु माना गया है । अपने घरो में बैठी नारियों का सम्मान करना और उन्हें खुश रखना ही शिव को प्रसन्न करना है ।
विशिष्ट अतिथि नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी ने ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा की जा रही 35 वर्षों की सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए सेवाकार्यों की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की । नैनाराम चौहान द्वारा मेहमानों व आगन्तुकों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया । अन्त में शिवरात्रि के निमित्त शिवबाबा को भोग स्वीकार करवाया गया । शिव के जन्मदिन का केक काटा गया । शिव ध्वजारोहण किया गया । शिवध्वज के नीचे प्रतिज्ञा करते हुए वरदान प्राप्त किया गया ।
इस अवसर पर नरिंगाराम पटेल, भरतसिंह भोजाणी, बी के राजवीर भाई, नारायण जीनगर, मुकेश प्रजापत, गणेश प्रजापत, लक्ष्मण भजवाड़, कालुभाई, पारस डायमण्ड, सांवलाराम माली, मोहन भाई, अर्जुनभाई, दलाभाई, जोगाराम चौधरी, राजकंवर भंडारी, बी के सुनिता, बीके मालती, बीके अंजलि, बीके कीर्ति, शारदा बहन, कुमुद माता, कुमारी दिया, कुमारी नैना सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें