भीनमाल विकास परिषद द्वारा निःशुल्क पेयजल सेवा का शुभारंभ - BHINMAL NEWS
![]() |
Bhinmal-Development-Council-launches-free-drinking-water-service |
भीनमाल विकास परिषद द्वारा निःशुल्क पेयजल सेवा का शुभारंभ - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 27 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS भीनमाल विकास परिषद द्वारा ग्रीष्म ऋतु में जरूरतमंद परिवार जिनके घर न नल है और न पानी का स्टोरेज है वहां पेयजल सेवा का शुभारंभ मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी मोहित कसानिया की आतिथ्य में किया गया ।
इस अवसर पर उपखंड अधिकारी मोहित कसानिया ने भीनमाल विकास परिषद के कार्य की सराहना की एवं उन्होंने कहा कि
ऐसे परिवार जिनके पास सुरक्षित और उचित जल स्रोत नहीं है, उनके घर तक स्वच्छ जल भीनमाल विकास परिषद पहुंचा रहा है, वह कबीले तारीफ है।
ओमप्रकाश खेतावत ने कहा कि इस साल मार्च के महीने से ही भीषण गर्मी पड़ रही है। जिससे पेयजल के लिए काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। गर्मी में राहत पहुंचाने के मकसद से भीनमाल विकास परिषद द्वारा पेयजल वितरण गर्मी के पूरे मौसम भर चलाया जाएगा। कनिष्ठ अभियन्ता शिवदयाल मीणा ने कहा कि जल का संरक्षण और सही उपयोग करना हम सभी का कर्तव्य है। पानी को व्यर्थ न बहायें।
इंजीनियर नैनाराम चौहान ने कहा कि भीनमाल विकास परिषद की टीम समाजसेवा में सक्रिय रूप से कार्य कर रही है। संदीप देसाई ने भीनमाल विकास परिषद द्वारा किए जा रहे कार्य की जानकारी दी। राजेंद्र छाजेड़ ने कहा कि भीनमाल क्षेत्र के जरूरतमंद वार्डो जिन घरों में नल नहीं है, वहां ग्रीष्मकाल में मीठे पानी पहुंचा रहे है। भरत अग्रवाल ने कहा कि प्रथम दिवस झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों ओर कॉलेज के पीछे पाउआ बस्ती में पेयजल वितरित किया गया ।
मिडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर इंजीनियर नैनाराम चौहान, लक्ष्मण भजवाड़, संदीप देसाई, डॉ शैलेश दवे, जितेंद्र सोनगरा, दिनेश भाटी, गौतम जैन, नारायण जांगिड़, मीठालाल जांगिड़ सहित कई लोग उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें