क्षेत्रपाल पथ संचलन बागोड़ा की तैयारी बैठक आयोजित - BHINMAL NEWS
![]() |
Preparation-meeting-of-Kshetrapal-Path-Sanchalan-Bagoda-organized |
क्षेत्रपाल पथ संचलन बागोड़ा की तैयारी बैठक आयोजित - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 27 मार्च 2025 ) BHINMAL NEWS नववर्ष प्रतिपदा पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा बागोड़ा उपखंड स्तरीय क्षेत्रपाल पथ संचलन एवं हिन्दू शक्ति संगम का बागोड़ा मुख्यालय पर आयोजन रखा हैं ।
जिसकी तैयारी को लेकर दूदेश्वर महादेव मंदिर नांदिया में स्वयंसेवकों एवं ग्रामवासियों के साथ बैठक की गई । जिसमे उप खंड कार्यवाह जितेंद्रकुमार ने पथ संचलन में स्वयंसेवकों को अनुशासित रूप में पूर्ण गणवेश में आने एवं ग्रामवासियों को भाग लेने का निमंत्रण दिया । स्वयंसेवक दशरथराम, सुमेरसिंह द्वारा स्वयंसेवकों से व्यवस्था निमित चर्चा एवं गणवेश वितरण व होर्डिंग लगवाने का कार्य किया गया।
स्वयंसेवक सरपंच हिंगलाज एम नांदिया ने ग्राम वासियों एवं स्वयंसेवकों सहित उपस्थिति का विश्वास दिलाया। नांदिया में संचालित श्रीराम शाखा में नियमित प्रवास एवं संचालन का सभी स्वयंसेवकों की ओर से आग्रह किया गया। जिस पर दशरथकुमार ने सप्ताह में तीन दिन एवं जितेंद्रकुमार ने भी यहां आकर संभालने की जिम्मेदारी ली ।
कृष्ण जन्माष्टमी पर आयोजित होने वाले नांदिया महोत्सव के दिन भव्य पथ संचलन करवाने की स्वयंसेवकों एवं ग्राम वासियों की अति इच्छा स्वरूप उच्च अधिकारियों से अनुमति दिलाने का निवेदन किया गया। जहां स्थानीय स्वयंसेवकों एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें