जालोर क्लब में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं कृषक उत्पादक संगठन कार्यक्रम का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
In-the-program-cheques-of-grant-amount-were-given-symbolically-to-10-farmers. |
जालोर क्लब में जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं कृषक उत्पादक संगठन कार्यक्रम का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
जालौर ( 26 मार्च 2025 ) JALORE NEWS राजस्थान स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय परिसर बीछवाल, बीकानेर में बुधवार को आयोजित राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन एवं कृषक उत्पादक संगठन कार्यक्रम का राज्य के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा उद्घाटन करने के साथ ही किसानों से संवाद किया गया।
राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा द्वारा कृषि व उद्यानिकी विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में ड्रीप संयंत्र, सौर ऊर्जा पम्प, मधुमक्खी पालन, सहकारिता विभाग की पीएम किसान सम्मान निधि योजना, पशुपालन विभाग की पशुधन निःशुल्क आरोग्य योजना के साथ ही राज्य द्वारा संचालित अन्य कृषक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही लाभार्थियों से संवाद किया गया।
-----------------------------------------------------------------------
कार्यक्रम में 10 कृषकों को प्रतीक रूप में प्रदान किए गए अनुदान राशि के चैक - In the program, cheques of grant amount were given symbolically to 10 farmers.
जिला स्तरीय किसान सम्मेलन एवं कृषक उत्पादक संगठन कार्यक्रम जालोर क्लब जालोर में आयोजित किया गया जिसमें जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे व मंजू सोलंकी ने कृषि एवं उद्यानिकी विभाग द्वारा अनुदानित योजनाओं यथा-खेत तलाई, सिंचाई पाईपलाईन, तारबंदी, ड्रीप संयंत्र स्थापना से लाभान्वित कृषक नेनाराम पुत्र पकाराम माली को 12 हजार, जसवन्तसिंह पुत्र मोडसिंह को 15 हजार, सिकन्दर खान पुत्र मोहम्मद खान को 15 हजार, राणसिंह पुत्र किशोरसिंह को 40 हजार, अमरसिंह पुत्र बलवन्तसिंह को 40 हजार, श्रीमती केसीदेवी पत्नी भोमाराम को 1,71,963 रूपये, तलसाराम पुत्र सुमेरमल को 91,103 रूपये, लीलाराम पुत्र कपुराजी को 177957 रूपये, अर्जुनसिंह पुत्र तगसिंह को 2,17,707 रूपये व दलपतसिंह पुत्र गुमानसिंह को 1,97,971 रूपये की अनुदान राशि के प्रतीकात्मक चैक प्रदान किए गए। मंच का संचालन श्रीमती विमला पुरी व विष्णु कुमार गुर्जर ने किया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर राजेश मेवाड़ा, जालोर उपखण्ड अधिकारी मनोज चौधरी, संयुक्त निदेशक कृषि विस्तार रामलाल जाट, उद्यान विभाग के उप निदेशक एल.एन. यादव, उप रजिस्ट्रार सहकारी समितियां सुनील वीरभान, उप निदेशक कृषि नरेन्द्र सिंह राठौड़, मंडी सचिव के.एस. भाटी, उपनिदेशक कृषि विस्तार खुमानसिंह रूपावत, सहायक निदेशक कृषि विस्तार जगदीश प्रसाद के साथ ही अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी सहित जिले के कृषक, पशुपालक, कृषक हितधारक व कृषक उत्पादक संगठन उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें