प्राईवेट हॉस्पीटल निर्धारित समयानुसार सूचनाओं को इन्द्राज करें - सीएमएचओ डॉ जाणी - JALORE NEWS
![]() |
Instructions-given-in-one-day-workshop-of-private-hospital-operators |
निजी चिकित्सालय संचालको की एक दिवसीय कार्यशाला में दिए निर्देश - Instructions given in one day workshop of private hospital operators
जालोर ( 25 मार्च 2025 ) JALORE NEWS स्वास्थ्य भवन जालोर मे निजी चिकित्सालय संचालकों के एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. भैराराम जाणी की अध्यक्षता में किया गया।
कार्यशाला में सीएमएचओ डॉ भैराराम जाणी ने निजी चिकित्सालय के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभाग के प्रत्येक कार्यक्रम की सूचना निर्धारित समयावधि में संबधित पोर्टल पर अपडेट करें। उन्होने पीसीटीएस पोर्टल, इम्पेक्ट, निक्षय पोर्टल, यूविन पोर्टल एवं विभागिय अन्य पोर्टल पर नियमित सूचनाओं को अपडेट करने के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉ. जाणी ने निजी क्षेत्र में पीसीपीएनटीडी अधिनियम में दिए गए निर्देशां की पालना करने, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार प्रत्येक टीबी रोगी को अधिसूचित करने के निर्देश दिए।
कार्यशाला में एएसओ चन्द्रशेखर जैन ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य के बारे में जानकारी देते हुए पीसीटीएस पोर्टल में टीकाकरण, प्रसव एवं अन्य विभिन्न सूचनाओं को अपडेट करने संबधित जानकारी दी।
कार्यशाला में जिला कार्यक्रम समन्वयक इमरान बेग ने पीपीआईएस योजना के बारे मे जानकारी देते हुए विगत वर्ष में निजी क्षेत्र में उपचारित टीबी रोगियों सूचनाओं पर चर्चा की एवं निक्षय पोर्टल पर टीबी रोगी की सूचना अपडेट करने में की जाने वाली गतिविधियां एवं निजी क्षेत्र में टीबी रोगी को दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में जानकारी दी साथ ही पीपीआईएस योजना के तहत निजी चिकित्सालय को दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि के बारे में जानकारी दी।
कार्यशाला में शंकर सुथार जिला समन्वयक पीसीपीएनडीटी ने पीसीपीएनडीटी अधिनियम के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए मुखबिर योजना, फार्म एफ का संधारण, इम्पेकट सॉफटवेयर में सूचनाओं का अपडेशन एवं अधिनियम की पालना नहीं करने पर की जाने वाली कार्यवाही के बारे मे जानकारी देते हुए कन्या भ्रण हत्या नहीं करने एवं कोई भी व्यक्ति इसमें शामिल हो तो उसकी सूचना देने के निर्देश दिए। मुखबिर योजना की जानकारी अपने चिकित्सा संस्थान में प्रदर्शित करने जानकारी दी।
इस दौरान यूएनटीडी पीओ राहुल मंगल ने गर्भवती महिला एवं शिशुओं को लगने वाले सम्पूर्ण टीकाकरण की सूचनाओं को युविन पोर्टल पर अपडेट करने संबधित जानकारी दी।
इस अवसर पर यूनिसेफ कॉर्डिनेटर सुरेश सोलंकी ने सम्पूर्ण टीकाकरण की महत्वता के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
कार्यशाला में जिले के निजी चिकित्सालय के चिकित्सक, संचालक एवं प्रतिनिधि उपस्थित रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें